26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही ये देसी गर्ल, ड्रेस को लेकर आ रहे ऐसे कमेंट

सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही ये देसी गर्ल, ड्रेस को लेकर आ रहे ऐसे कमेंट  

2 min read
Google source verification
desi girl troll in social media

desi girl troll in social media

जबलपुर।फैशन की डेफिनेशन में शहर काफी आगे है। मेट्रो सिटीज की तर्ज पर सिटी फैशन सीजन बाइज बोल्ड एंड ग्लैमरस होकर अपडेट नजर आता है। यह फैशन मॉल, मूवीज, कॉलेज कैम्पस और आउटिंग तक में छाया रहता है। यही वजह है कि समर सीजन में रिकॉर्ड तौर पारा पार होने के बाद भी गल्र्स कूल फैशन को अडॉप्ट कर रही हैं। उनके इस कूल फैशन को हॉट बनाने का काम थिक कॉटन में कलेक्शन कर रहा है। शहर में गर्मी के चलते सबसे ज्यादा थिक कॉटन कलेक्शन की सेलिंग हो रही है। इतना ही नहीं मार्केट में भी डेनिम की वैरायटी का नया कलेक्शन देखने को मिल रहा है। यही नहीं गल्र्स अपनी सोशल साइट पर फोटो भी शेयर कर रही हैं। जिसके बाद उन्हें खूब लाइक्स और कमेंट भी मिल रहे हैं। कमेंट में उनका ब्यूटी, समर ब्यूटी और हॉट समर कूल ब्यूटी भी कहा जा रहा है।

READ MORE-

हाईप्रोफाइल महिलाओं को ये लड़की भेजती थी पोर्न वीडियो, पकड़ी गई तो सब रह गए दंग

भारत का एक ऐसा गांव जहां बहुओं के साथ होता है देह व्यापार

about

समर सीजन में नए ट्रेंड में सिटी गल्र्स की फस्र्ट चॉइस बना खास कॉटन कलेक्शन
अब थिक कॉटन में दिख रहा देसी गल्र्स का फैब्युलस लुक

सिटी गल्र्स का कहना है कि डेनिम पैटर्न में बने आउटफिट्स देखने में भी काफी कूल लगते हैं। वहीं लाइट वेट होने के कारण गर्मी में पहनने में काफी पसंद किया जाता है। स्टूडेंट दिव्या कहती हैं कि उन्हें डेनिम पैटर्न में रहना काफी कूल लगता है। खासतौर पर गर्मी के दिनों में इस तरह के ड्रेसेज पहनना कम्फर्टेबल भी लगता है।

बोहेमियन लुक मिलता है
शहर में इन दिनों कई गल्र्स फोटोशूट के लिए भी क्रेजी होती हैं। एेसे में डेनिम कैरी करके वे बोहेमियन लुक से भी काफी इंस्पायर होती हैं। मॉडल शिखा का कहना है कि वे समर सीजन में पोर्टफोलियों बनावाने के लिए ज्यादातर डेनिम शॉट्र्स यूज करती हैं। यह उन्हें बोल्ड एंड ग्लैमरस लुक देता है।


मार्केट में मौजूद वैरायटीज

जैकेट - मार्केट में गल्र्स के लिए हाफ और फुल दोनों पैटर्न में जैकेट्स मिल रही हैं। सिम्पल टी-शट्र्स के साथ गल्र्स का यह फैशन शॉट्र्स, लॉन्ग स्कर्ट और जींस के साथ कैरी कर रही हैं।
स्कर्ट - समर सीजन में सबसे ज्यादा स्कर्ट ही गल्र्स प्रिफर करती हैं। इन दिनों मार्केट में नी लेंथ पेंसिंल डेनिम जींस सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
कुर्ती एंड टॉप्स - डेनिम लुक को पाने के लिए गल्र्स सिर्फ जैकेट और स्कर्ट ही नहीं, बल्कि कुर्तीज और टॉप्स को कैरी करना भी पसंद कर रही हैं। यह वाइट जींस के साथ काफी क्यूट लगती है।
शॉट्र्स - किड्स के साथ सिटी गल्र्स में शाट्र्स की वैरायटीज भी मोस्ट पॉपुलर है। सिम्पल वाइट, पर्पल, पिंक और यलो कलर के साथ शॉट्र्स काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है।