Makar Sankranti: जबलपुर में सोमवार रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और सूर्योदय के साथ ही तिलवारा घाट पर स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। तिलवारा घात में मकर संक्राति मेले का आयोजन किया गया है। अनुमान है कि जबलपुर में एक लाख से ज़्यादा लोगों ने शुभ मुहूर्त में नर्मदा स्नान किया। मकर संक्रांति के दिन नर्मदा स्नान का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। मान्यता है कि इस दिन नर्मदा में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।