
gwalior me chalegi metro train
जबलपुर. नैनीताल (लालकुंआ) के लिए जबलपुर से सीधी ट्रेन शुरू करने की कवायद पश्चिम मध्य रेलवे ने शुरू की है। प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। वहां से मंजूरी मिलने पर ट्रेन शुरू की जा सकती है। यह ट्रेन सप्ताह में दो बार अर्थात माह में चार बार नैनी जाएगी और लौटेगी।
मिल सकती है अनुमति
बड़ी संख्या में लोग सर्दियों में नैनीताल की यात्रा पर जाते हैं। यह ट्रेन शुरू होती है, तो रेलवे को अच्छा राजस्व मिल सकेगा, वहीं यात्रियों को भी सुविधा होगी। जानकारों की मानें तो यह स्पेशल टे्रन ऐशबाग से सीतापुर होकर जाएगी। इससे जबलपुर से व्हाया कानपुर, लखनऊ, सिंधौली, सीतापुर, बरेली होकर नैनीताल जाने वालों को भी सुविधा होगी।
25 से होनी थी शुरू
रेल सूत्रों के मुताबिक पहले जबलपुर से लालकुंआ के लिए यह स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से शुरू की जानी थी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी न मिलने से यह नहीं किया जा सका। चूंकि छठ के चलते कई स्पेशल ट्रेनें संचालित हो रहीं हैं, इसके चलते नवम्बर माह से इस ट्रेन को शुरू किया जा सकता है।
यह है प्रस्तावित समय सारिणी
जबलपुर से शुरू होकर लालकुंआ तक जाने वाली ट्रेन प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 3.15 बजे शुरू होगी। वहीं लालकुंआ जबलपुर ट्रेन प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को शाम 5.10 बजे नैनीताल से रवाना होगी।
Published on:
30 Oct 2019 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
