
dirty action of teacher in classroom
जबलपुर। छोटी बच्चियों के साथ यौन हिंसा की खबरों के बीच एक और बुरी खबर आई है। एक स्कूल टीचर की हरकत ने हर किसी को शर्मसार कर दिया है। सबसे बुरी बात तो यह है कि टीचर ने यह हरकत स्कूल की लड़कियों के साथ की। स्कूल में टीचर की इस करतूत ने समूचे शिक्षा जगत को स्तब्ध कर दिया है।
लड़कियों के सामने ही उतार दिए कपड़े
एक सरकारी स्कूल में ऐसा वाकया हुआ जिससे यह भयावह सच सामने आया कि खुद शिक्षक ही अपनी मर्यादा भूल गया है। सरकारी स्कूल का यह शिक्षक स्कूल में अर्धनग्न अवस्था में बैठा दिखाई दिया। इस स्कूल में छात्रों के साथ छात्राएं भी पढ़ती हैं। क्लास में आते ही टीचर ने लड़कियों के सामने ही अपने कपड़े उतार दिए। शिक्षक ने बेशर्मी की तमाम हदें पार कर दीं। शिक्षक दौलत साहू चरगंवा के तहत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला कंचनपुरी में पदस्थ है और यह घटना करीब तीन दिन पहले हुई। टीचर क्लास में ही शर्ट उतारकर आराम कर रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया। बाद में उन्होंने सफाई दी कि गर्मी ज्यादा होने के कारण उन्होंने शर्ट उतारा। टीचर की इस करतूत की वीडियो क्लिीपिंग के साथ डीपीसी डॉ. आरपी चतुर्वेदी को शिकायत कर दी गई है। डीपीसी डॉ. आरपी चतुर्वेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि टीचर स्कूल में बिना शर्ट के बैठे थे जिनकी वीडियो क्लीपिंग के साथ शिकायत मिली है। यह बेहद गंभीर मामला है। इसलिए संबंधित बीआरसी को जांच के आदेश दिए गए हैं।
छात्राएं भी थीं मौजूद
इस स्कूल में 5वीं क्लास तक के छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं। बताया जाता है कि जब क्लास में टीचर बिना शर्ट के बैठे थे तब छात्र-छात्राओं के साथ ही स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था। छात्र-छात्राओं, सहयोगी टीचर्स और स्टाफ ने इस घटना को देखा।
Published on:
05 Jul 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
