24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर के साथ बाथरूम में इस हाल में मिला लडक़ा, परिजन रह गए हैरान

शर्मनाक घटना

2 min read
Google source verification
dirty position of lady teacher in bathroom

dirty position of lady teacher in bathroom

जबलपुर. गोरखपुर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक टीचर के साथ वहीं के एक युवक ने छेड़छाड़ की। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वली युवती बाथरूम में थी कि युवक भी यहां आ गया और टीचर के सामने प्यार का इजहार करने लगा। शोहदे ने शिक्षिका से छेड़छाड़ कर उसकी बांह भी मरोड़ दी। युवती चिल्लाई तो उसके परिजन दौड़े आए और बाथरूम में अकेली लडक़ी के साथ एक अनजान लडक़े को देखकर हैरान रह गए। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाश वहां से भाग खड़ा हुआ। युवती ने अपने साथ ही पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी तब परिजन उसे साथ लेकर पुलिस थाना पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।


बाथरूम में जा घुसा बदमाश
गोरखपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में रहनेवाली एक युवती के साथ यह वारदात हुई। पीडि़त युवती 23 साल की है। वह पेशे से शिक्षिका है और पास ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाती है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को वह घर के बाथरूम मेंं गई थी। बाथरूम में वह अकेली थी कि तभी अचानक गेट खुला और एक युवक अंदर आ गया। कपिल कोरी नाम के इस युवक ने बाथरूम में पहुंचकर टीचर के समक्ष अपने प्यार का इजहार किया। कपिल ने टीचर से कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है।


अनजान युवक के यूं घर में घुसकर सीधे बाथरूम में आ जाने से युवती घबरा उठी हालांकि वह बदमाश अपने प्यार का इजहार करते रहा। उसकी हरकत का युवती ने विरोध किया। इसपर युवक झल्ला उठा और टीचर की उसने एक बांह पकडक़र मरोड़ दी। इस पर युवती चीख पड़ी। युवती की आवाज सुनकर अंदर मौजूद उसकी मां व मामा निकले। उन्हें देखकर कपिल भाग निकला।