23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदलती लाइफ स्टाइल से बढ़ रही आंखों की बीमारियां, ऐसे करें बचाव

सूख रहीं आंखों की नसें, 20 से ज्यादा मरीज हर दिन आ रहे

2 min read
Google source verification
The eyes are attracted to the sick, the doctor told me this reason

Eye Problem

जबलपुर . आम लोगों की बदलती दिनचर्या और लापरवाही से पीडि़तों की आंखों की नसें धीरे-धीरे सूख रही हैं। एक समय तक उपचार नहीं मिलने पर नेत्र ज्योति छिन रही है। कांचियाबिंद से पीडि़त करीब 20 से ज्यादा मरीज हर दिन शहर में नेत्र रोग चिकित्सकों के पास जांच में सामने आ रहे है। इन मरीजों की लगातार बढ़ रही चिंता से नेत्र रोग चिकित्सक भी चिंतित है। उनका मानना है कि आंख की समय-समय पर जांच कराकर ही इस बीमारी से बचाव संभव है।

दबाव बढऩे से मर्ज
विशेषज्ञों के अनुसार आंखों के अंदर एक तरल पदार्थ होता है। इस तरल पदार्थ के बनने और बाहर निकलने की प्रक्रिया में जब कभी दिक्कत आती है तो आंखों में दबाव बढ़ जाता है। आंख की नसों में खून का बहाव कम हो जाता है। धीरे-धीरे ये नसें सूखने लगती है। नजर और विजिबिलिटी कम होती चली जाती है। इसके शुरुआती लक्षणों को जानकारी की कमी या अनदेखी पर पीडि़त को कुछ समय बाद पूरी तरह आंख से दिखना बंद हो जाता है।

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज अहमद सिद्दकी के अनुसार कांचियाबिंद को लेकर लोग जागरुक नहीं है। उपचार में देर होने से ही समस्या गंभीर बन रही है। समय पर जांच होने और मर्ज पकड़ में आने पर आवश्यक उपचार और दवा के जरिए नस को सूखने से रोका जा सकता है। नजर को कमजोर होने से बचाया जा सकता है।

इतने नाम से बीमारी की पहचान
कांचियाबिंद, काला मोतिया, ग्लूकोमा, कांचबिंदु

इनका ध्यान रखकर बीमारी से बच सकते है
- बल्ब के चारों ओर इंद्रधनुषी रंग दिखाई देने, लगातार आंसू निकलने, आंख लाल, सिरदर्द होने पर तुरंत जांच कराएं।
- डायबिटीज है। बीपी की शिकायत है तो उनमें दूसरे के मुकाबले ग्लूकोमा जल्दी होने का अंदेशा होता है।
- 40 की आयु के बाद आंख की नियमित जांच कराना चाहिए। आमतौर समस्या नजरअंदाज करने से परेशानी बढ़ रही है।
- अधिक उम्र में लोग यह मानते है कि मोतिबिंद के कारण नजर कमजोर हो रही है, यह ग्लूकोमा भी हो सकता है।
- एलर्जी, अस्थमा, ऑर्थराइटिस के ऐसे मरीज जो लंबे समय तक स्टेरॉयड ले रहे है, उन्हें भी बीमार का अंदेशा होता है।
- ग्लूकोमा बच्चों में भी हो सकता है। नवजात की आंख और कार्नियां बड़ी हो जाती है।