scriptआर्थिक तंगी से पति-पत्नी के संबंधों में आ रही खटास | dispute growing between husband and wife due to financial crisis | Patrika News

आर्थिक तंगी से पति-पत्नी के संबंधों में आ रही खटास

locationजबलपुरPublished: Nov 04, 2020 02:30:46 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-परामर्श केंद्रों में रोजाना आ रहीं 10 से 15 शिकायतें-पुलिस के पास इसका कोई समाधान नहीं-राज्य महिला आयोग ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर

Dispute in husband wife (Symbolic photo)

Dispute in husband wife (Symbolic photo)

जबलपुर. कोरोना काल को धीरे-धीरे आठवां महीना शुरू हो गया है। इस बीच 5वां अनलॉक भी आरंभ हो गया है। लेकिन शुरूआती दौर में हुई बंदी से लोग अब तक नहीं उबर पा रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद लोगों की आर्थिक स्थिति पटरी पर नहीं आ रही है। नतीजतन घरों में पति-पत्नी के संबंधों में खटास आने लगी है। बल्कि ये कहें कि इसमें तेजी से वृद्धि हो रही है। इस मुद्दे को राज्य महिला आयोग तक ने संज्ञान लिया है। प्रदेश के पांच प्रमुख शहरों के लिए हेल्पलाइन नंबर तक जारी किए गए हैं। लेकिन स्थिति नियंत्रण में आती नजर नहीं दिख रही।
आलम यह है कि सिर्फ जबलपुर में ही परामर्श केंद्र में रोजाना 10-15 ऐसी शिकायतें पहुंचने लगी हैं। लेकिन इसका समाधान केंद्र के परामर्शदाताओं के पास भी नहीं है। बताया जा रहा है कि ऐसी हजारों शिकायतें महीने भर से लंबित पड़ी हैं। परामर्शदाता अंशुमान शुक्ला की मानें तो लॉकडाउन के दौरान काम न होने के चलते घरों में रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है, नतीजतन पति, पत्नी में विवाद हो रहे हैं। नौबत यहां तक आ जाती है कि उनका रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच रहा है।
बताया जा रहा है कि पति- पत्नी विवाद का कारण अब सिर्फ आर्थिक तंगी बन गई है। अनलॉक एक से पांच तक के दौरान परामर्श केंद्र में रोज 10 से 15 ऐसी शिकायतें पहुंच रही हैं। पिछले दो महीने में ही 726 शिकायतें पहुंची हैं। बताया यह भी जा रहा है कि परामर्श केंद्र के अलावा महिला थाने में भी आर्थिक तंगी से परेशान होने की लगभग एक हजार शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें कार्रवाई की जानी है।
राज्य महिला आयोग स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर

भोपाल-7587610403, 7587610402

इंदौर-7587610401, 7587610400

जबलपुर-7587610406, 7587610407

ग्वालियर-7587610398, 7587610399

सागर-7587610408, 7587610409

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो