कंबल बाबा का खेल तो प्रसिद्धि की सारी हदें पार कर चुका था। टांगर बाबा का खेल भी जमकर यहां चला। कई छोटे-मोटे गुनिया तो आमतौर यहां टीबी, सर्पदंश, टायफाइड, ज्वाइंडिस का इलाज चलते-फिरते करते नजर आते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में लोग अपनी जान गवां बैठते हैं।