scriptदशहरा दिवाली पर बिजली नहीं होगी गुल, बैंकिंग से वापसी का शेड्यूल तैयार | diwali dussehra 2020 electricity supply promises 24x7 electricity | Patrika News

दशहरा दिवाली पर बिजली नहीं होगी गुल, बैंकिंग से वापसी का शेड्यूल तैयार

locationजबलपुरPublished: Oct 16, 2020 10:57:19 am

Submitted by:

Lalit kostha

त्योहार-रबी सीजन के लिए तैयारीमांग बढऩे पर ‘बैंकिंग’ से मिलेगी बिजली

electricity

electricity supply

जबलपुर। बारिश के दौरान प्रदेश के जल विद्युत गृह जहां फुल लोड पर चले, वहीं ताप विद्युत गृहों समेत अन्य से भी जमकर उत्पादन हुआ। यही कारण था कि इस वर्ष भी बिजली की अच्छी बैकिंग चारों प्रदेशों में की गई। बिजली की वापसी के लिए शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। रबी सीजन के लिए बैकिंग की गई बिजली दिसंबर से फरवरी के बीच वापस ली जा सकती है। पिछलें वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी दिसंबर से फरवरी के बीच बिजली की मांग सर्वाधिक होगी और इस दौरान बैङ्क्षकग की गई बिजली ली जाएगी। मार्च से अक्टूबर तक प्रदेश में बिजली की मांग कम रहती है। इस दौरान मांग के अनुरूप अधिक उत्पादन होता है। इसके चलते प्रदेश में उत्पादित होने वाली बिजली को विभिन्न प्रदेशों में बैंकिंग के माध्यम से भेजा जाता है।

अनुसार बैकिंग की गई बिजली कब वापस होगी, इसका शेड्यूल पूरी तरह से तय होता है। लेकिन यदि प्रदेश में एकाएक डिमांड बढ़ी, तो तय शेड्यूल के पूर्व भी बैंकिग की गई बिजली वापस ली जा सकती है। बिजली की मांग ने 28 जनवरी 2020 को मांग का रिकॉर्ड तोड़ा था।

बैंकिंग से मिली बिजली
31 दिसम्बर 2019 प्रदेश में बिजली की मांग 14326 मेगावॉट
बिजली बैंकिंग से – 2282 मेगावॉट
28 जनवरी 2020 को प्रदेश में बिजली की मांग 14415 मेगावॉट
बिजली बैंकिंग से-1,973 मेगावॉट

बैंकिंग एक नजर में
बैकिंग की जाती है- मार्च से अक्टूबर तक, वापसी- नवम्बर से फरवरी अंत तक, यहां की जा रही हैं बैंकिंग- उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और छत्तीसगढ़
इस वर्ष बैंकिंग- 450 करोड़ यूनिट लगभग

28 जनवरी को कहां कितनी थी मांग
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (इंदौर व उज्जैन सम्भाग) 6,030 मेगावॉट
मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (भोपाल व ग्वालियर सम्भाग) 4,672 मेगावॉट
मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी (जबलपुर सागर व रीवा सम्भाग) 3,713 मेगावॉट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो