7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां के बाजार में आज बरसा सोना, लोगों की लग गई भीड़, जानिए पूरा मामला

धनतेरस पर आकर्षक स्कीम से ग्राहकों को लुभा रहीं कम्पनियां

2 min read
Google source verification
Companies enticing customers with attractive schemes on Dhanteras, dhanteras,dhanteras 2017,diwali festival,diwali festival 2017,shopping offers,deals discounts,codes,coupons,coupons 2017

Companies enticing customers with attractive schemes on Dhanteras

जबलपुर। धनतेरस पर खरीदी का शुभ मुहूर्त आ गया। बाजार में हर तरफ रौनक है। दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके साथ ही मंगलवार से दीपोत्सव भी प्रारम्भ हो जाएगा। धनतेरस पर खरीदी का खास महत्व है, इसलिए हर आदमी कुछ न कुछ नया खरीदने की जुगत में रहता है। इसे देखते हुए व्यापार जगत और कंपनियों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक स्कीम और डिस्काउंट ऑफर पेश किए है। आज के दिन सोने-चांदी की बिक्री भी जोरों पर रहेगी। ग्राहकों की भारी मांग के चलते बाजार में सोना बरसेगा। शहर में धनतेरस पर करीब २०० करोड़ रुपए के व्यापार का अनुमान लगाया जा रहा है।
शो-रूम नई चीजों से अटे, कंपनियों के भी कई ऑफर
व्यापार क्षेत्र से जुडे़ जानकारों का कहना है कि गणेश चतुर्थी , रामनवमी और पुष्य नक्षत्र पर लोगों ने जी खोलकर खरीदी की। धनतेरस पर इससे ज्यादा कारोबार की उम्मीद है। सभी शो-रूम नई चीजों से अटे हुए हैं। उपनगरीय क्षेत्रों के बाजार भी जगमग हैं। राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियां ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर दे रही हैं।
दो दिन में बिकेंगे 2 हजार से ज्यादा वाहन
इस क्षेत्र में जबरदस्त ग्राहकी है। मोटर साइकिल और स्कूटर की तरह कार की एडवांस बुकिंग उम्मीद से अधिक हुई है। इसे देखते हुए विक्रेताओं ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। सुबह से वाहनों की डिलेवरी शुरू हो जाएगी। एक दिन में 2 हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है।
गहनों की एडवांस बुकिंग
आभूषणों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। धनतेरस पर सोने और चांदी के सिक्कों की बिक्री भी जमकर होती है। ज्यादातर लोगों ने पहले से गहनों की बुकिंग करवा रखी है। सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा इस साल हीरे जडि़त आभूषण भी लोगों की पसंद में शामिल हैं। कई आभूषण निर्माताओं ने आकर्षक छूट भी दी है।
सपनों का घर
सपनों का घर खरीदने के लिए ज्यादातर लोगों ने धनतेरस का दिन तय किया है। रियल इस्टेट से जुडे़ कारोबारी भी अच्छे व्यवसाय की उम्मीद कर रहे हैं। कारोबारियों का मानना है कि अभी मकान व प्लॉट की कीमत स्थिर हैं। इसलिए ग्राहक इस अवसर का लाभ जरुर उठाना चाहेंगे।
साल में केवल एक शुभ दिन
धनतेरस पर बर्तन खरीदी का अलग महत्व होता है। साल में केवल यह दिन होता है, जब बर्तन दुकानों से बाहर सड़क तक पर सजाए जाते हैं। स्टील, कांसा, तांबा और पीतल के बर्तनों के साथ लोग बडे़ पैमाने पर भगवान की मूर्तियों की भी खरीदी करते हैं। ग्राहकों की इस पसंद को देखते हुए बाजार में नई डिजाइन के बर्तन मंगाए गए हैं।
नई डिजाइन और कई रेंज
रेडीमेड वस्त्रों की दुकानों में एक सप्ताह से चहल-पहल है। साडि़यों का व्यवसाय पहले हो चुका है। अब बच्चों के साथ पुरुषों के लिए रेडीमेड वस्त्रों की दुकानों में ज्यादा भीड़ है। धनतेरस के साथ ही दीपावली पर नए वस्त्र पहनने की परम्परा है। इसे देखते हुए दुकानों में नई डिजाइन व हर रेंज के वस्त्र उपलब्ध हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स ऑनलाइन
बाजार में नई टेक्नोलॉजी वाली टीवी, वाशिंग मशीन और फ्रिज की अच्छी मांग है। ऑनलाइन के कारण ऑफलाइन व्यवसाय थोड़ा प्रभावित हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक कारोबार में मोबाइल मार्केट भी तेजी पर है। लोग 10 हजार से लेकर 30 से 40 हजार रुपए कीमत वाले मोबाइल खरीद रहे हैं। इसी तरह लेपटॉप की भी मांग है।