26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन बसों में न करें सफर, हो सकता है जान का खतरा….

50 से अधिक छोटे रूटों पर कंडम बसों में सफर कर रहे यात्री, जिम्मेदार बेपरवाह

2 min read
Google source verification
Bus collided passengers from Indore, Ujjain, Dewas Agar, 14 injured

उज्जैन-आगर मार्ग पर हुआ हादसा, बस की तेज रफ्तार फिर बनी हादसे का कारण

परमिट शर्तों का उल्लंघन : आरटीओ की कार्रवाई में खुलासा

जबलपुर. शहर सहित आस-पास के कई रूटों पर कंडम बसों का संचालन हो रहा है। बस चालकों के पास न तो परमिट सर्टिफिकेट होता है न ही अन्य दस्तावेज। अधिकांश बसों पर लाखों रुपए टैक्स भी बकाया है। इसका खुलासा आरटीओ टीम की ओर से पिछले दिनों की गई कार्रवाई में हुआ है।
ये है स्थिति
250 बसें चल रहीं छोटे रूट पर
65 बसें हैं कंडम
10 हजार यात्री इनमें रोज करते हैं सफर
शहर में 50 से अधिक रूट हैं, जो 20 से 40 किमी लम्बे हैं। यहां नियमित रूप से कार्रवाई नहीं होने से खटारा बसों का बेखौफ संचालन हो रहा है। इन बसों में यात्रियों की जान भी खतरे में रहती है। इसके बावजूद न तो टै्रफिक पुलिस न ही थानों की पुलिस उन पर कार्रवाई करती है।
इन रूट पर चल रहीं अनफिट बसें
- कुंडम-बघराजी
- पाटन-किसरोंध
- पाटन-सकरा
- पाटन-कटंगी
- मझौली-कटंगी
- सिहोरा-मझगवां
- कुंडम-सिलौड़ी
- बरेला-धनपुरी
- बरगी-गौर
- बरगी-शिकारा
- बरगी-बंदरकोला
- सिहोरा-मझौली
अधिकतर श्रमिक करते हैं सफर
छोटे रूट पर चलने वाली अधिकतर बसों में श्रमिक, मजदूर, किसान और छात्र-छात्राएं सफर करते हैं। बस चालकों के पास परमिट और फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं होता।
केस : 01
27 फरवरी
बस क्रमांक : एमपी 20 ई 6127
संचालक : अशरफी, एचकेजीएन ट्रैवल्स
यह थी खामी : बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था। उस पर दो लाख 91 हाजर 82 रुपए टैक्स बकाया था।
केस : 02
दिनांक:- 25 फरवरी
बस क्रमांक : एमपी 20 ई 6012
संचालक : भोला शंकर जायसवाल
यह थी खामी : बस पर 81 हजार 986 रुपए टैक्स बकाया था। फिटनेस और परमिट सर्टिफिकेट भी नहीं थे।
केस : 03
दिनांक : 22 फरवरी
बस क्रमांक : एमपी 20 पीए 0174
संचालक : मोहम्मद ईशाक
यह थी खामी : बस पर 65 हजार 951 रुपए टैक्स बकाया था। दस्तावेज भी नहीं थे।
केस : 04
दिनांक : 22 फरवरी
बस क्रमांक : एमपी 20 पीए 0370
संचालक : मोहम्मद ईशाक
यह थी खामी : बस पर 14 हजार 415 रुपए टैक्स बकाया था। दस्तावेज भी नहीं थे।
(आरटीओ की टीम ने पिछले दिनों इन बसों पर कार्रवाई की)
कार्रवाई बेअसर
आरटीओ की टीम ने पिछले कुछ समय में ऐसी कई बसों को जब्त किया है। इसके बाद भी कई रूटों पर कंडम बसों का संचालन हो रहा है।
वर्जन
शहर और आसपास के छोटे रूटों पर बस संचालक नियम विरुद्ध तरीके से बसों का संचालन कर रहे हैं। ऐसी बसों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। कई बसों को जब्त भी किया है। यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले बस संचालकों को बख्शा नहीं जाएगा।
संतोष पॉल, आरटीओ