28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्स सीएम की डॉक्टर बहू ने लिया यू टर्न, इस्तीफे पर अब कही ये बात

डॉ.शुक्ला की ओर से भेजा गया इस्तीफा मंगलवार को संचालनालय तक नहीं पहुंचा।

2 min read
Google source verification
Doctor bahu of XCM latest news

Doctor bahu of XCM latest news

जबलपुर । महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता को लेकर मंगलवार को विक्टोरिया अस्पताल में हलचल रही। अस्पताल में 5 फरवरी-2018 की रात को एक मरीज के साथ आए युवकों की ओर से अभद्रता के मामले में इस्तीफा देकर एक पार्टी और उसके नेता पर निशाना साधने वाली डॉ.शुक्ला ने मंगलवार को इस मामले में यू टर्न ले लिया। कलेक्टर से मुलाकात के बाद डॉ.शुक्ला ने पत्रकारों से कहा, उन्हें नहीं पता कि अभद्रता करने वाले किस पार्टी से थे। उन्होंने कहा, जब प्रशासन मेरी मदद कर रहा है तो मुझे किसी से कुछ नहीं कहना। मुझे न्याय मिल रहा है।


इस्तीफा संचालनालय तक नहीं पहुंचा
डॉ.शुक्ला की ओर से भेजा गया इस्तीफा मंगलवार को संचालनालय तक नहीं पहुंचा। वहीं, विक्टोरिया अस्पताल के अधिकारियों ने भी इस्तीफा नहीं मिलने की पुष्टि की है। इससे डॉ.शुक्ला के इस्तीफे को लेकर सस्पेंस बना रहा। मंगलवार को नई पोस्ट में डॉ.शुक्ला ने लिखा, मैं डैमोक्रेसी के खिलाफ नहीं हूं। गलतियां किसी से भी हो सकती हैं।
दूसरे दिन बताया मामला : कलेक्टर- कलेक्टर छवि भारद्वाज ने कहा, डॉ.शुक्ला ने सोमवार को आकर अपनी पारिवारिक परेशानी पर चर्चा की थी। इस मामले पर कुछ नहीं कहा था। मंगलवार को वे दोबारा मिलने आईं और उनके साथ हुई अभद्रता की जानकारी दी। उन्होंने इस बारे में एसपी से चर्चा की और कार्रवाई करने कहा है।


महिला अधिवक्ता करेंगी सड़क जाम
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार दोपहर १.३० बजे तहसील चौक में सड़क जाम करने चेतावनी दी। महिला अधिवक्ताओं के इस प्रदर्शन को मप्र जूनियर्स लॉयर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।


सड़क पर उतरे कई संगठन
महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता को लेकर मंगलवार को कई संगठनों ने विरोध जताया। मप्र प्रगतिशील ब्राह्मण सभा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारे लगाए। शहर महिला कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अभद्रता करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है। विप्र चेतना मंच ने भी तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader