14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोमिनोज पिज्जा से मीट के सैम्पल जब्त

खाद्य एवं औषधि प्रबंधन विभाग का छापा, खाद्य सामग्रियों की जांच, वासु डेयरी से भी मिष्ठान सैम्पल जब्त

2 min read
Google source verification

image

awkash garg

Feb 02, 2016

Domino s Pizza

Domino s Pizza

जबलपुर। फास्ट फुड एंड ऑनकाल फुड प्रोवाइडर सर्विस डोमिनोज पिज्जा में बुधवार की दोपहर खाद्य एवं औषधि प्रबंधन विभाग ने दबिश दी। खाद्य अधिकारी लक्ष्मी राज के नेतृत्व में पहुंचे दल ने डोमिनोज सेंटर से मीट व खाद्य संबंधित सामग्रियों के सैम्पल जब्त किए हैं।

शहर के अहिंसा चौक पर डोमिनोज पिज्जा कार्नर में खाद्य एवं औषधि प्रबंधन विभाग ने खाद्य सामग्रियों में अशुद्धता की शिकायत पर जांच पड़ताल की। यहां अधिकारी लक्ष्मी राज के नेतृत्व में अमले ने डोमिनोज के कार्नर में किचन, स्टोर व सेंटर में गहन जांच की और अशुद्धता के संदेह में मीट, ब्रेड, मशरूम के सैम्पल भी लिए हैं। डोमिनोज कार्नर में विभाग की इस जांच के बाद बड़ी संख्या में लोग भी वहां मौजूद रहे, जिन्होंने डोमिनोज की फुड वैरायटी पर असंतोष भी जताया। लोगों का कहना है कि कई बार ऑन काल फुड डिमांड के दौरान खराब चीजें भी प्राप्त हुई हैं।

Domino

बासी मीट खिलाने का संदेह
विभागीय सूत्रों के अनुसार डोमिनोज कार्नर के पेटेंट ग्राहकों ने ही उन्हें फुड प्रोडक्ट में संदेह होने की सूचना दी थी। विभाग ने डोमिनोज के नॉनवेज प्रोडक्ट को मेन फोकस किया है। इसी के मद्देनजर सेंटर में मशाले, फुड प्रोसेसिंग की जांच के साथ ही मीट के सैम्पल लिए गए।

वासु डेयरी से भी मिष्ठान सैम्पल जब्त
डोमिनोज पिज्जा कार्नर के साथ ही विभाग ने वासु डेयरी में भी दबिश दी। यहां भी विभाग ने एक शिकायत पर जांच पड़ताल की। विभागीय दल ने वासु डेयरी से छेने के मिष्ठानों के अलावा मावा, मिष्ठान के सैम्पल एकत्रित किए।

संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-


ये भी पढ़ें

image