शहर के अहिंसा चौक पर डोमिनोज पिज्जा कार्नर में खाद्य एवं औषधि प्रबंधन विभाग ने खाद्य सामग्रियों में अशुद्धता की शिकायत पर जांच पड़ताल की। यहां अधिकारी लक्ष्मी राज के नेतृत्व में अमले ने डोमिनोज के कार्नर में किचन, स्टोर व सेंटर में गहन जांच की और अशुद्धता के संदेह में मीट, ब्रेड, मशरूम के सैम्पल भी लिए हैं। डोमिनोज कार्नर में विभाग की इस जांच के बाद बड़ी संख्या में लोग भी वहां मौजूद रहे, जिन्होंने डोमिनोज की फुड वैरायटी पर असंतोष भी जताया। लोगों का कहना है कि कई बार ऑन काल फुड डिमांड के दौरान खराब चीजें भी प्राप्त हुई हैं।