
Unique Dance in Tulsi Shaligram Wedding
जबलपुर। घर परिवार में शादी ब्याह का मौका हो और डांस की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। एक ओर जहां लोग नए कपड़े ज्वेलरी जूते सैंडल खरीदने में व्यस्त रहते हैं। वहीं दूसरी ओर डांस DJ को लेकर भी चर्चाएं जारी रहती है। ऐसे में सबसे ज्यादा गानों का सिलेक्शन करने सभी लोग एक दूसरे से माथापच्ची करते रहते हैं।
मेहंदी सगाई हल्दी और बारात के लिए अलग-अलग गाने और थीम तैयार की जाती है। इसके बाद DJ वाले से बात करते उसे समझा दिया जाता है। कब कौन सा गाना बजेगा। वही अलग-अलग प्रेजेंटेशन देने के लिए लोग अपने-अपने गाने भी चूस करके लेकर आते हैं।
आइए हम ऐसे ही हिट सॉन्ग के बारे में बताते हैं जो 2017 में यूथ के फेवरेट बने रहे हैं और अब भी बने हुए हैं। जबलपुर की बात करें तो यहां यह गाने सबसे ज्यादा DJ वालों द्वारा बनाए गए हैं। DJ वाले बाबू का कहना है कि जो सॉन्ग हिट हैं जबलपुर वासियों को पसंद आते हैं। इनमें यह सॉन्ग सबसे ज्यादा सुने जाते हैं।
बेस्ट वेडिंग सॉन्ग
Published on:
04 Nov 2017 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
