16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाट्य मंचन: मंच पर सजा वीरांगना का मंडप 

रानी दुर्गावती के जन्म से लेकर उनकी मृत्यु तक के सफर को दर्शकों में मंच पर देखा 

less than 1 minute read
Google source verification

image

awkash garg

Aug 17, 2016

drama Rani Durgawati

drama Rani Durgawati jabalpur

जबलपुर. शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में शहीद स्मारक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ और विवेचना रंग मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 'दुर्गा' नाटक का मंचन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. गोविंद प्रसाद तिवारी की काव्यकृति पर आधारित इस नाटक की परिकल्पना और निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी अरुण पांडेय ने किया। रानी दुर्गावती के जन्म से लेकर उनकी मृत्यु तक के सफर को दर्शकों में मंच पर देखा। युद्ध कला में माहिर होना और सभी के लिए मिसाल बनने वाली दुर्गावती को कलाकारों के माध्यम से लोगों ने खुद के रूबरू पाया।

नाट्य मंचन में पर्यावरण और ताल तालाबों के सरंक्षण और उन्हें स्थापित करने के लक्ष्य पर भी बात कही गई। रानी के जीवन से मिलने वाली महिला सशक्तिकरण की मिसाल मंच पर जीवंत हुई। मंचन को गोंडकाल की ओर ले जाने के लिए शानदार रूप सज्जा और लोकनृत्यों की प्रस्तुति भी बेमिसाल रही। युद्ध के समय का दृश्य भी बखूबी दिखाया गया, जिसमें मार्शलआर्ट कल्लरीपयट्टू का इस्तेमाल किया गया।

ये भी पढ़ें

image