16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशियाने का सपना होगा पूरा, आवास निर्माण कार्य ने पकड़ी गति

श्रमिकों को मिल रहा रोजगार, हो रहा भवन निर्माण  

less than 1 minute read
Google source verification
Corona killed in homestead in Bhilwara

Corona killed in homestead in Bhilwara,Corona killed in homestead in Bhilwara,Corona killed in homestead in Bhilwara

जबलपुर. पक्के व्यवस्थित घर का सपना संजोए लोगों के भवन निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है। पीएम आवास योजना के तहत नगर में जरूरतमंद हितग्राहियों के साढ़े सात हजार भवनों का निर्माण हो रहा है। इनमें से कई हितग्राहियों को भवन निर्माण के लिए दूसरी व तीसरी किस्त का भुगतान भी हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान इन भवनों का निर्माण अटक गया था। लॉकडाउन 2 के दौरान निर्माण कार्यों को सशर्त अनुमति दिए जाने के बाद भवनों का निर्माण शुरू हो गया। अब निर्माण कार्य के लिए राज मिस्त्री से लेकर सेंटिंग के मिस्त्री व श्रमिक आसानी से उपलब्ध होने के कारण भवनों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। इससे श्रमिकों को रोजगार भी मिल रहा है। गढ़ा, ग्वारीघाट, रामपुर, घमापुर, कांचघर, रांझी समेत शहर के चारों ओर आवास योजना के तहत भवनों का निर्माण तेजी से हो रहा है। सुनील दुबे, कार्यपालन यंत्री, आवास योजना के अनुसार आवास योजना के तहत भवन निर्माण के लिए हितग्राहियों को किस्त लगातार उपलब्ध कराई जा रही है। कार्य प्रगति के अनुसार कई हितग्राहियों को दूसरी व तीसरी किस्त भी उपलब्ध कराई जा चुकी है।