
Dumna Nature Park
जबलपुर. डुमना नेचर पार्क में पांच हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसमें पीपल, हरसिंगार, कदम के पौधे और आकर्षक पुष्पों के पौधे लगाए जाएंगे। पार्क में बच्चों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ ईको जोन बनाया जाएगा। निगम के उद्यान विभाग ने इन कामों को पूरा करने के लिए 6 महीने की समय सीमा निर्धारित की है।
देखने मिलते हैं मोर-चीतल
नेचर पार्क व आसपास जंगल और खंदारी जलाशय की मौजूदगी के कारण यहां बड़ी संख्या में वन्य जीव भी हैं। पार्क में सहज ही मोर-चीतल, सांभर, हिरण, खरगोश, सियार व अन्य वन्य जीव देखने मिल जाते हैं। इसके साथ ही खंदारी जलाशय का आकर्षक व्यू प्वॉइंट भी है।
ग्रास लैंड बच्चों के लिए होगा खास
नेचर पार्क के टूरिस्ट जोन में तीन एकड़ जमीन पर ग्रास लैंड विकसित होगा। इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के साथ ही यहां बच्चों के लिए आकर्षक झूले, फिसलपट्टी व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। पिछले साल में यहां आने वाले टूरिस्ट की संख्या तो बढ़ी है लेकिन बच्चों के मनोरंजन के लिए अभी तक यहां कुछ खास नहीं है। ट्वाय ट्रेन में घूमने के बाद पार्क से पर्यटक लौट जाते हैं। इस कारण ग्रास लैंड के रूप में पार्क के एक हिस्से को और हरा-भरा व आकर्षक बनाने का निर्णय लिया गया है।
डुमना नेचर पार्क में टूरिस्ट विजिट बढ़ाने के साथ ही बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन बढ़ाने और हरित क्षेत्र के विस्तार के लिए ग्रास लैंड विकसित किया जाएगा। जिसमें हरे-भरे पौधे और बच्चों के लिए झूले समेत अन्य उपकरण लगाने का काम होगा।
- आदित्य शुक्ला, उद्यान अधिकारी नगर निगम
Published on:
14 Jul 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
