13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP election 2018: जीत के लिए सिद्ध कर रहे मंत्र तंत्र, जानें दावेदारों की विशेष पूजा

विधानसभा चुनाव 2018: जीत के लिए सिद्ध कर रहे मंत्र तंत्र, जानें दावेदारों की विशेष पूजा  

2 min read
Google source verification
aaj ka rashifal dainik rashifal today 11 january rashifal daily horoscope horoscope in hindi

aaj ka rashifal dainik rashifal today 11 january rashifal daily horoscope horoscope in hindi

नरसिंहपुर. इस बार राजनीतिक दृष्टि से खास संयोग है कि शारदेय नवरात्र के पहले विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई है। जिसकी वजह से नेता शक्ति की भक्ति के इस पर्व में अपनी टिकट और जीत के लिए भी मां से आशीर्वाद मांग रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन बुधवार को सियासी समर में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे दावेदारों ने घट स्थापना कराई और दुर्गा पाठ आदि कर रहे हैं। कुछ नेता अनुष्ठान करा रहे हैं तो कुछ दुर्गा सप्तशती का पाठ, पूजन में लगे हैं। मां नर्मदा में आस्था रखने वाले नेता नर्मदा घाटों पर जाकर पूजन अर्चन और कन्या पूजन कर रहे हैं।

news facts- नवरात्र पर शक्ति की आराधना, शक्ति की भक्ति कर मांग रहे जीत का अशीर्वाद

तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा : अपने घर में ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करा रहे हैं। हर साल प्रत्येक नवरात्र पर घर में अनुष्ठान कराते हैं इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ होता है, अष्टमी को हवन, कन्या भोज भी कराते हैं। इस बार भी दुर्गा सप्तशती का पाठ चल रहा है। नर्मदा घाटों पर भी जाकर पूजन अर्चन कर रहे हैं।

पूर्व विधायक साधना स्थापक: नौ दिन का फलाहारी व्रत रखा है, सभी देवी मंदिरों में दर्शन करने जाती हूं, होशंगाबाद के खापरखेड़ा गांव के देवालय जरूर जाउंगी।

शोभा सिंघई जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस : नवरात्र पर विशेष पूजा अर्चना करती हूं, इस बार दतिया स्थित श्रीपीतांबरा पीठ में माई के दर्शन और पूजन अर्चन के लिए जा रही हैं।

एनपी प्रजापति पूर्व केबिनेट ऊर्जा मंत्री : हम सनातनधर्मी हैं, पूजा पाठ, धार्मिक कार्य, अनुष्ठान नितांत गोपनीय और निजी मामला है।

कैलाश जाटव, विधायक गोटेगांव: अपने घर में ही घट स्थापना कराई है, घर में ही मां की पूजा अर्चना कर रहा हूं। हर बार की तरह इस बार भी पूरे नवरात्र मां की आराधना चलेगी।

नीरज महाराज : इस नवरात्र में भी हमेशा की तरह पूजन अर्चन कर रहे हैं। वैसे चैत्र व शारदेय नवरात्र भक्ति की शक्ति की उपासना के विशेष पर्व माने जाते हैं।

जालम सिंह पटेल आयुष मंत्री : घर में कलश स्थापना कराते हैं, नवरात्र में बैठकी, पंचमी, अष्टमी में निर्जला व्रत करते हैं। 9 दिन अखण्ड ज्योत जलती है, गुरु श्रीबाबाश्री का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

सुनील जायसवाल पूर्व विधायक: सतीश टॉकीज के सामने स्थित देवी मंदिर में मेरे परिवार द्वारा पूजन अर्चन कराया जाता है , सप्तशती पाठ, हवन पूजन का आयोजन अष्टमी में किया जाता है।

अजय प्रताप सिंह : नगर पालिका चौराहे पर स्थित देवी मंदिर की समिति से जुड़ा हुआ हूं नवरात्र पर यहीं हाजिरी लगाता हूं। मां के इसी मंदिर में नियमित रूप से दर्शन करने आ रहा हूं।

गोविंद सिंह पटैल भाजपा विधायक: नवरात्र पर हर साल अपने आवास पर दुर्गा सप्तशती का अखंड पाठ व पूजन अर्चन कराता हूं। इस बार गुरुवार से पाठ शुरू होगा।