23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर और संतों ने किया दुर्गा विसर्जन कुंड का निरिक्षण, दिए आवश्यक निर्देश – देखें वीडियो

कलेक्टर और संतों ने किया दुर्गा विसर्जन कुंड का निरिक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - देखें वीडियो  

less than 1 minute read
Google source verification
kund_01.jpg

Durga Visarjan Kund

जबलपुर। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज भटौली स्थित विसर्जन कुंड का निरीक्षण कर यहाँ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। निरीक्षण के दौरान साकेतधाम के संस्थापक स्वामी गिरिशानन्द सरस्वती, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे। कलेक्टर ने विसर्जन कुंड पर क्रेन, मोटर वोट और गोताखोरों सहित सुरक्षा के भी सभी इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत दी । शर्मा ने विसर्जन कुंड की ओर आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश भी दिये ।

कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज स्मार्ट सिटी द्वारा घण्टाघर के समीप बनाये जा रहे कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण भी किया । इस दौरान उन्होंने कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुये यहाँ सोलर पैनल लगाने का सुझाव अधिकारियों को दिया है । कन्वेंशन सेंटर के पहले कलेक्टर ने भटौली में निर्माणाधीन ओपन एयर थियेटर का निरीक्षण भी किया । नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक एवं एसडीएम मणीन्द्र सिंह भी कलेक्टर के साथ निरीक्षण के दौरान मौजूद थे ।