ई लर्निंग वीडियो लैक्चर, कंटेट छात्रों तक पहुंचे, स्कूलों द्वारा तैयार किए गए थे ग्रुप, शिक्षकों ने लिंक शेयरिंग कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 12वीं में पहले दिन गणित विषय के साथ हुई शुरुआत
जबलपुर।
हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में सोमवार को ई लििर्नंग आधारित कक्षाओं की शुरुआत हुई। गणित को बेहतरीन तरीके से वीडियो लैक्चर के माध्यम रीडिंग मटेरियल तैयार किया गया। छात्रों के बनाए गए वाटस ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों ने इसे सीधे डिलेवर किया। सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया गया। कक्षा ९वीं, १०वीं एवं १२वीं के लिए यह ई-लर्निंग आधारित पढ़ाई कराई जा रही है जो कि छात्रों में एक तरह का उत्साह भी नजर आया। स्कूल शिक्षा विभाग ने बहुत ही रोचक तरीके से रीडिंग मटेरियल को तैयार कर छात्रों के बीच परोसा गया। डिजीटल लर्निंग आधारित यह पढ़ाई जिले के २०७ स्कूलों में सोमवार से एकसाथ शुरु की गई। करीब ३५ हजार छात्रोंतक इसे पहुंचाया गया।
गणित में इस तरह थे चेप्टर
संख्या पद्धति के बारे में जानकारी दी गई कि ये कहां आई। कैसे इसको पढ़ा जाता है। संख्याओं का वर्गीकरण, परिमेय एवं अपरिमेय संख्याएं, संख्या रेखा, डेसिमल एक्सपेनशन, रिलेशन एवं फंक्शन, प्राब्लम आदि के बारे में वीडियो लैक्चर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पढाया गया। एडीपीसी अजय दुबे ने बताया कि वीडियो लैक्चर और कंटेट को स्कूलों के द्वारा छात्रों के वॉटसग्रुप तैयार कर लिंक शेयरिंग की गई।
कहानी के रुप में बताया गया
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गणित के कई चेप्टरों को बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया था। गणित जैसी कठिन अभ्यासों, धारणाओं को रोचक कहानी और विज्युलाईजेशन के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया था। पहले दिन ऑनलाईन पढ़ाई के दौरान कक्षावार चेप्टर तैयार कर छात्रों तक भेजे गए। छात्रों और अभिभावकों ने इसे पसंद किया।
वर्जन-
-जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में आज से ई-लर्निंग पढ़ाई की शुरुआत कर दी गई है। रीडिंग मटेरियल सीधे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया है। नियमित कक्षाएं लगाने और छात्रों को सूचित करने के निर्देश सभी प्राचार्यों को दिए गए हैं।
-सुनील नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी