14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के बाद अब महंगाई की मार: खाद्य तेल के दामों में लगी आग, अनाज भी हो गया महंगा

कोरोना के बाद अब महंगाई की मार: खाद्य तेल के दामों में लगी आग, अनाज भी हो गया महंगा

2 min read
Google source verification
महंगाई

महंगाई

जबलपुर। कोरोनाकाल में खाद्य तेल के दामों में मनमानी सामने आ रही है। ऐसी ही स्थिति अनाज की है। इनकी कीमत भी रोज तेज हो रही है। बीते महीनों की तुलना में तेल प्रति लीटर 30 से 40 रुपए महंगा कर दिया गया है। ऐसे में लोगों का बजट भी बिगड़ रहा है। पहले से दूसरी चीजें महंगी हैं। नया गेहूं, चावल और दाल की बाजार में आवक होने के बाद भी इनकी कीमतें नीचे नहीं आई हैं। जिले मे जनता कोरोना कफ्र्यू लागू हुए लगभग 40 दिन हो गए हैं। बाजार बंद है। लेकिन होम डिलेवरी लगातार हो रही है।

बाहर से माल की आवक पर भी रोक नहीं है। ऐसे में भी कई चीजों के दाम मनमाने तरीके से बढ़ाए जा रहे हैं। थोक में कीमत भले थोड़ी कम हों रिटेल में तो बाजार में माल नहीं होने की बात कहकर तेल की ज्यादा कीमत ली जा रही है। इससे लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है। अधिकांश लोगों का काम-धंधा बंद है। ऊपर से महंगाई बढ़ रही है।

सभी प्रकार के तेल के दाम बढ़े: कोरोना कफ्र्यू से पहले सोयाबीन तेल की कीमत 120 से 125 रुपए तक थी लेकिन अब वह बढकऱ 160 रुपए तक हो गई है। सरसो तेल 180 रुपए, सूरजमुखी तेल 175 और मूंगफली का तेल भी 180 रुपए लीटर पहुंच गया है। यह भी प्रतिलीटर 20 से 25 रुपए का इजाफा हो गया है। तेल व्यापारियों ने बताया कि कंपनियों से उन्हें महंगा तेल मिल रहा है। इसका कोई पुख्ता कारण नहीं बताया जा रहा है। ऐसे में मुनाफाखोरी की बात भी सामने आने लगी है।

आवक बढ़ी फिर भी तेजी
इधर गेहूं और दाल की कीमतें भी कम नहीं हुई। जिले में गेहूं की बम्फर पैदावार हुई है। सरकारी खरीदी ही तकरीबन पांच लाख मीट्रिक टन के नजदीक पहुंच रही है। 2 से 3 लाख मीट्रिक टन की खरीदी व्यापारी सीधे किसानों से करते हैं। ऐसे में दामों में गिरावट आती है लेकिन अभी भी लोकमन गेहूं फुटकर में 22 से 23 सौ रुपए क्विंटल बिक रहा है। शरबती गेहूं भी 26 से 28 सौ रुपए क्विंटल हैं। वहीं राहर दाल भी 100 रुपए से नीचे नहीं है।