23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव खर्च का ब्योरा, राकेश सिंह, तरुण भनोत सहित इन्होंने खर्च किए इतने रूपए – देखें पूरी सूची

चुनाव खर्च का ब्योरा, राकेश सिंह, तरुण भनोत सहित इन्होंने खर्च किए इतने रूपए - देखें पूरी सूची

less than 1 minute read
Google source verification
money

money

जबलपुर. विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों ने प्रथम चरण में चुनाव का ब्यौरा रविवार को सहायक चुनाव प्रेक्षक को प्रस्तुत कर दिया है। इनमें जबलपुर पूर्व, केंट, पश्चिम और सिहोरा के 37 में से 30 उम्मीदवार शामिल हैं। प्रत्याशी अंचल सोनकर, लखन घनघोरिया, अभिषेक चिंटू चौकसे, तरूण भनोत, राकेश सिंह और एकता ठाकुर सहित अन्य को खर्च राशि का मिलान कराने को कहा गया है।

पश्चिम

पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार राकेश सिंह ने 7 लाख 3 हजार 836 रूपये खर्च किए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत ने 1 लाख 78 हजार 201 रूपये का खर्च बताया है। विधानसभा क्षेत्र पश्चिम से चुनाव लड़ रहे दस में से सात उम्मीदवारों ने व्यय परीक्षण कराया है।

पूर्व

पूर्व से चुनाव लड़ रहे सभी छह उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार पर अब तक के खर्च का ब्यौरा प्रथम दिया है। इनमें अंचल सोनकर ने 2 लाख 26 हजार 976 रूपये, लखन घनघोरिया ने 2 लाख 30 हजार 642 रुपये का ब्यौरा प्रस्तुत किया है।

केंट

विधानसभा क्षेत्र केंट से चुनाव लड़ रहे 15 उम्मीदवारों में से 12 ने निर्वाचन व्यय लेखा परीक्षण के लिए प्रस्तुत किया है। इनमें अभिषेक चिंटू चौकसे ने 85 हजार 599 रूपये, अशोक रोहाणी ने 3 लाख 82 हजार 351 रूपये चुनाव अभियान पर खर्च होना बताया है।

सिहोरा

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सिहोरा से चुनाव लड़ रहे छह उम्मीदवारों में से पांच ने चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया है। इनमें एकता ठाकुर ने 7 लाख 66 हजार 944 रुपये, संतोष बरकड़े ने 6 लाख 200 रूपये खर्च दिखाया है।