23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र में चुनाव : पंचों के 1014, सरपंच-जपं सदस्य के एक-एक पद के लिए होंगे चुनाव

मप्र में चुनाव : पंचों के 1014, सरपंच-जपं सदस्य के एक-एक पद के लिए होंगे चुनाव

2 min read
Google source verification
Gujarat Election 2022 / गुजरात में मजबूत विकल्प बताने वाली आप के 121 प्रत्याशी अपनी डिपॉजिट तक बचा नहीं पाए

File Image

जबलपुर. पंचायत उप चुनाव के लिए मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिले में पंचों के 1014 खाली पदों के लिए चुनाव होंगे। इसी प्रकार सरपंच व जनपद सदस्य की रिक्त 1-1 सीट के लिए चुनाव होगा। यह दोनों पद पूर्व पदधारी की मृत्यु से खाली हुए हैं। उम्मीदवार 15 से 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र प्राप्त व जमा कर सकेंगे। पांच जनवरी को मतदान होगा।

अधिसूचना जारी, जिले के सात जनपदों में पांच जनवरी को निर्वाचन

जून और जुलाई में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय पंचों के पद खाली रह गए थे। इन पर किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। अब इन पदों पर चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। जिले में सभी 527 पंचायतों में सरपंचों के चुनाव हो गए थे। इनमें निर्वाचन भी हो गया था। 156 जनपद और 17 जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्येक पद के लिए मतगणना के बाद परिणाम घोषित हो गए थे।

चुनावों के बाद सिहोरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरौली के सरपंच नारायण सिंह की मृत्यु के कारण यह पद खाली हुआ। जनपद पंचायत मझौली के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 की निर्वाचित सदस्य ज्योति बाई की मृत्यु के बाद यह पद भी रिक्त हो गया था। सरपंच व जनपद सदस्य का चुनाव ईवीएम व पंचों का चुनाव मतपत्रों से होगा।

पाटन में सर्वाधिक पद खाली-30 सितंबर की स्थिति में उप चुनाव की जारी अधिसूचना में जिले की सभी सात जनपदों में पंचों के खाली पदों की संख्या का विवरण जारी किया गया है। जिले में सबसे ज्यादा 462 पद पाटन जनपद में खाली हैं। शहपुरा में 202, कुंडम में 116, बरगी जबलपुर में 83, सिहोरा 82, मझौली में 39 और पनागर में 30 पंचों के पद खाली हैं।

चुनाव कार्यक्रम
15 दिसंबर से नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। आरक्षण मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन।

22 दिसंबर को सुबह 10:30 से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि।

23 दिसंबर को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच का काम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।

26 दिसंबर को नाम वापसी, उम्मीदवारों के नाम की घोषणा एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन।

05 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान, फिर पंच पद के लिए मतगणना।

09 जनवरी को सरपंच एवं जनपद सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर ईवीएम से मतों की गणना व परिणाम।

11 जनवरी को पंच पद के चुनाव की मतगणना, सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा।

रिक्त पदों की संख्या
जनपद- पंच
पनागर 30
कुंडम 116
जबलपुर 83
सिहोरा 82
मझौली 39
पाटन 462
शहपुरा 202

सरपंच
जनपद—ग्राम पंचायत
सिहोरा सरौली
जनपद पंचायत सदस्य
जनपद—निर्वाचन क्षेत्र
मझौली 24

मप्र निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिले में पंचायत उप निर्वाचन के तहत पंचों के एक हजार 14 पदों पर पांच जनवरी को मतदान होना है। जनपद सदस्य और सरपंच के एक-एक खाली पद के लिए भी चुनाव होगा।
- नम: शिवाय अरजरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर