जबलपुर। पूर्व क्षेत्र कंपनी के बिजली बिल घोटाले की परत मोटी है। छानबीन के साथ ही चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ढाई साल पहले तकनीकी कर्मचारी संघ की तरफ से घोटाले के बारे में कार्यपालन अभियंता, अधीक्षण यंत्री को पत्र दिए गए थे। ठेके पर रखे गए कम्प्यूटर कर्मियों को हटाकर संविदा या नियमित कर्मियों को रखने का सुझाव था, लेकिन अधिकारियों ने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया था।