
electricity company big news
जबलपुर। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 1980 करोड़ रुपए की बकाया राशि लेने अभियान शुरू किया गया है। कम्पनी के जबलपुर रीजन में 2000 रुपए से अधिक बकाया वालों की सूची तैयार कर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। रीजन में अब तक हजारों उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। रीजन में 76 हजार 624 उपभोक्ताओं पर 160.49 करोड़ रुपए बकाया थे। कनेक्शन काटने के बाद 21 हजार 413 उपभोक्ताओं ने 29.87 करोड़ रुपए जमा कर दिए। शेष उपभोक्ताओं से भी बकाया राशि लेने बिजली कर्मी उनके घर-घर पहुंच रहे हैं। यह प्रयोग प्रदेश के अन्य अंचलों में भी किया जा सकता है।
ये उपभोक्ता दायरे में
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जबलपुर रीजन के अंतर्गत बिजली बिलों की बकाया राषि की वसूली के लिए चलाये जा रहे अभियान में तेजी आई है। जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता आर.के.स्थापक ने बताया कि मार्च माह के प्रथम सप्ताह में बकायादारों के कनेक्शन को काटने के लिए मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में षहरी क्षेत्र में 2000 रुपए से अधिक बकाया राषि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
करोड़ों बकाया
जबलपुर रीजन के 76624 उपभोक्ताओं पर 160.49 करोड रुपए की राशि बकाया थी जिसमें से 21413 उपभोक्ताओं से रू. 29.87 करोड की बकाया राषि वसूल की जा चुकी है । जबलपुर शहर में 37,302 उपभोक्ताओं पर 28.19 करोड़ रुपए की राशि बकाया थी , जिसमें से 8766 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं । इन उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि 5.45 करोड रुपए जमा कर देने के बाद इनके बिजली कनेक्शनों को पुन: जोडा जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बुरे हाल
बताया गया है कि जबलपुर रीजन के अंतर्गत नरसिंहपुर जिलें के नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाडरवारा, तेंदूखेड़ा शहरों में 3.71 करोड़ रुपए बकाया राशि वाले 5810 उपभोक्ता हंै, जिनमें से 1.28 करोड बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। इनमें से 1938 उपभोक्ताओं द्वारा 73 लाख की राशि जमा कराई जा चुकी है । इसी तरह संचा/संधा. वृत्त जबलपुर के अंतर्गत सिहोरा, मझौली, भेड़ाघाट, बरेला, पनागर, पाटन, कटंगी, शहपुरा आदि में 9000 उपभोक्ताओं पर 5.50 करोड़ रुपए बकाया थे, 1685 उपभोक्ताओं पर 1.04 करोड़ रुपए बकाया पर कनेक्शन काटे गए हैं। उपभोक्ताओं द्वारा 59 लाख जमा कराकर कनेक्शन चालू कराया गया। कटनी वृत्त में कटनी सिटी, विजयराघवगढ़, बरही, खलवारा षहरों में कुल 16643 उपभोक्ताओं पर 23 करोड़ की राशि बकाया थी जिसमें 4734 उपभोक्ताओं पर 3.30 करोड़ रुपए बकाया के कनेक्शन काटे गए हैं, जिसमें 2.39 करोड़ जमा कराकर कनेक्शन चालू करा दिया गया। सिवनी, बरघाट और लखनादौन में 2107 उपभोक्ताओं पर 1 करोड़ 13 लाख की राशि बकाया थी, जिसमें से 928 उपभोक्ताओं पर 42.27 लाख बकाया थे। इनके कनेक्शन काटे गए हैं। यहां कुछ उपभोक्ताओं द्वारा 47 लाख जमा किए गए इस पर उनके कनेक्शन चालू कर दिए गए हैं।
फिर जोड़े कनेक्शन
बालाघाट जिले के बालाघाट शहर एवं लांजी शहर में 1716 उपभोक्ताओं पर 1.08 करोड़ बकाया थे जिसमें 323 उपभोक्ताओं के 16.24 लाख बकाया राशि के कनेक्शन काटे गए, उपभोक्ताओं द्वारा 19.28 लाख जमा करने पर कनेक्शन चालू करा दिया गया। छिंदवाड़़ा जिले छिंदवाड़ा, परासिया पांढुरना, चांदामेटा, बरहकुही न्यूटन, दमुआ, जुन्नारदेव सौंसर, मोहगांव, पिपला एन वार, लोधीखेड़ा, अमरवाड़ा, हरई, चैरई शहरी क्षेत्रों में कुल 2639 उपभोक्ताओं पर 1.41 करोड़ की राषि बकाया थी। जिसमें 2000 उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर 1.06 करोड़ राशि के कनेक्शन काटे गए, उपभोक्ताओं द्वारा 56 लाख जमा कर कनेक्शन चालू कराये गये। मण्डला जिले में मण्डला, बम्हनी नैनपुर, बिछिया, निवास, डिंडोरी, शहपुरा में कुल 1407 उपभोक्ताओं पर 96.47 लाख की राशि बकाया थी । बताया गया है कि अभियान के तहत 2000 रुपए से अधिक बकाया राशि वाले ऐसे 1039 उपभोक्ताओं के कनेक्षन काटे गए जिन पर 74.59 लाख की राशि बकाया थी, इन उपभोक्ताओं द्वारा 40 लाख की बकाया राशि जमा करने पर बिजली कनेक्शनों का पुर्नसंयोजन किया जा रहा है ।
Published on:
23 Mar 2018 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
