
bijli
जबलपुर। बिजली की बकाया राशि जमा न करने वाले बड़े उपभोक्ताओं के बैंक खातों को सीज किया जाएगा। जबलपुर में बिजली कंपनी बकाया वसूली को लेकर अब नया फंडा अपनाने जा रही है। यह कार्रवाई पहले उन उपभोक्तओं पर होगी जिनको आरआरसी जारी की गई है। इसके लिए अधिकारियों की स्पेशल टीम गठित की जा रही है। यह उपभोक्ताओं की स्कू्रटनी कर कार्रवाई करेगी। बताया जा रहा है कि सिटी सर्किल के अंतर्गत करीब 900 उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। जिन्होंने अगस्त के बाद से बिजली कंपनी को राशि भरना ही बंद कर दिया है। इन उपभोक्ताओं को रेवेन्यू रिकवरी सर्टिफिकेट बिजली कंपनी द्वारा जारी किया गया है। सहायक अभियंता ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली की कार्यवाही शुरू करेंगे। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पैसा देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं के पुराने चेक, पुराने बिलों के आधार पर जानकारी एकत्र कराई जा रही है।
इनको किया कंपनी ने शार्ट लिस्ट
राशि-कनेक्शन-उपभोक्ता
-2,32,999-घरेलू-अब्दुल मतीन, नया मोहल्ला
-1,37,100-गैर घरेलू-सेवाराम ओमती
-1,35,446-घरेलू- वाहिद अली घंटाघर
-94,739-घरेलू- मो.अशफाक खान, करमचंद चौक
-88,234-औद्योगिक- प्रोफेशर पाल महानद्दा
-81,416-औद्योगिक-जोगिंदर सिंह मदनमहल
-78,233-घरेलू- मोहम्मद अकरम, कोहिनूर टावर
-57,398--गैर घरेलू-जोगिंदर पाल सिंह कटंगा
-46,280-घरेलू-जवारेलाल जैन-गोरखपुर
-45,924-घरेलू-सुनील खंडेलवाल, मदनमहल
Published on:
06 Feb 2021 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
