MP News: 7151 उपभोक्ताओं में से ऐसे उपभोक्ताओं की जानकारी निकाली गई, जिनके यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। 3629 ऐसे उपभोक्ताओं का डेटा इकट्ठा किया।
MP News: मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कपनी के सिटी सर्किल ने बकायादार पर कड़ी कार्रवाई की। इन्होंने अगस्त 2023 से अब तक बिजली बिल की राशि जमा नहीं की है। ऐसे 3629 उपभोक्ताओं के यहां डिस्कनेक्शन की कार्रवाई की गई। उन पर दो करोड़ 56 लाख रुपए की राशि बकाया है। यह कार्रवाई मीटर डेटा मैनेजमेन्ट टेक्नॉलॉजी के जरिए की गई। इसके बाद कई उपभोक्ता बिजली कंपनी के ऑफिस भी पहुंचे।
अफसरों ने साफ कहा कि बकाया जमा न होने तक लाइन नहीं चालू की जाएगी। सिटी सर्किल के पांचों संभागें में वृहत स्तर पर मैदानी कार्रवाई के लिए तैयार थी, लेकिन सुबह से बारिश होने लगी। 7151 उपभोक्ताओं में से ऐसे उपभोक्ताओं की जानकारी निकाली गई, जिनके यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। 3629 ऐसे उपभोक्ताओं का डेटा इकट्ठा किया। एक क्लिक पर डिस्कनेक्शन कर दिया गया।
चार उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन पर एक लाख रुपए से अधिक का बकाया है। शुक्रवार से अलग-अलग संभागों की टीमें अलग-अलग स्थानों पर निकलेंगीं और कार्रवाई करेंगी।
सिटी सर्किल के पांचों संभागो में 7151 उपभोक्ता ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने बिल जमा ही नहीं किया। इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई।- संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल
टीम ने मदार टेकरी, पसियाना, ठक्कर ग्राम, हड्डी गोदाम, स्लाटर हाऊस, उजार पुरवा, चौधरी मोहल्ला, बागड़ा दफाई, माढ़ोताल, आईटीआई समेत अन्य इलाको में बुधवार को कार्रवाई कर 447 उपभोक्ताओं के यहां मीटर उखाड़े थे।