
कोविड-19 वैश्विक महामारी की परिस्थिति को देखते हुए मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य के लिए की जा रही समुचित व्यवस्था ...,Health: हैंड ग्लब्स न सेफ्टी किट...संक्रमण के बीच हो रहा उपचार, जानें स्थिति,कोविड-19 वैश्विक महामारी की परिस्थिति को देखते हुए मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य के लिए की जा रही समुचित व्यवस्था ...
जबलपुर। मातृ-शिशु स्वास्थ्य सम्बंधी बेहतर सेवाओं के लिए जबलपुर के एल्गिन अस्पताल को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए शुरु की गई ‘लक्ष्य’ योजना के बेहतर क्रियान्वायन वाले प्रदेश के टॉप-10 अस्पतालों में शुमार हुआ है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों वर्ग में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के कामकाज का आकलन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया है। जबलपुर के एल्गिन अस्पताल के टॉप-10 में शामिल होने से हॉस्पिटल स्टाफ खुश हैं वहीं शहर के नाम एक और ख्याति जुड़ गई है।
भोपाल में मिलेगा अवार्ड
मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में बेहतर मिले सरकारी अस्पतालों को भोपाल में 8 मार्च, 2022 को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसमें मेटरनल हेल्थ और लक्ष्य के लिए एल्गिन हॉस्पिटल को अवार्ड मिलेगा।
वर्ष 2018 में हुआ था निरीक्षण
एल्गिन हॉस्पिटल का लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए वर्ष 2018 में निरीक्षण हुआ था। योजना के तहत अस्पताल में गर्भवती और प्रसूताओं का ऑनलाइन रेकॉर्ड रखा जा रहा है। योजना के कामकाज के निरीक्षण पर गायनी वार्ड, लेबर रुम, ऑपरेशन थिएटर, कंगारु केयर यूनिट एवं एसएनसीयू में आधुनिक उपकरण एवं गुणात्मक सुधार पाया गया है। ऑपरेशन से प्रसव और मातृ-शिशु मृत्य दर कम होने एवं क्योर रेट ज्यादा होने पर अस्पताल में मेटरनल हेल्थ सर्विस को बेहतर माना गया है।
एल्गिन अस्पताल को लक्ष्य एवं मेटरनल हेल्थ सर्विस में बेहतर कार्य के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। ये अवार्ड 8 मार्च को भोपाल में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।
- डॉ. संजय मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं
Published on:
05 Mar 2022 08:52 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
