31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Embroidery : फैशन ट्रेंड को निखार रही एम्ब्रॉयडरी, दे रही ट्रेडिशनल आर्ट वर्क में इनोवेटिव टच

Embroidery : फैशन ट्रेंड को निखार रही एम्ब्रॉयडरी, दे रही ट्रेडिशनल आर्ट वर्क में इनोवेटिव टच

2 min read
Google source verification
Embroidery

Embroidery

Embroidery : फैशन के दौर में हर दिन एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। कहीं डिजाइन तो की पैटर्न में हर दिन इनोवेशन नजर आ रहे हैं। खासतौर पर कढ़ाई वर्क में इन दिनों काफी काम किया जा रहा है। वैसे तो एम्ब्रॉयडरी वर्क सदाबहार डिजाइन में शामिल है, लेकिन फैशन और टेक्नोलॉजी के ट्रेंड में डिजाइनर्स भी काम कर रहे हैं। इसके अंतर्गत देश-प्रदेश की कढ़ाई भी अब शहर में मिलने वाले परिधानों में नजर आ रही है। कढ़ाई कला को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए हर साल 30 जुलाई को वर्ल्ड एम्ब्रॉयडरी डे मनाया जाता है।

Embroidery : फैशन ट्रेंड को निखार रहे एम्ब्रॉयडरी बेस्ड एक्सपेरिमेंटल ड्रेसेज व डिजाइन

स्टूडेंट्स कर रहे इनोवेशन
शहर में संचालित कॉलेजों के फैशन टेक्नोलॉजी और टेक्सटाइल डिपार्टमेंट में भी स्टूडेंट्स इनोवेशन और एक्सपेरिमेंटल डिजाइन और ड्रेसेज पर काम कर रहे हैं। ट्रेंड के साथ इसमें अब रेश्मी और सूती धागों के साथ-साथ स्टोन, कुंदन, पर्ल और स्टार भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बटिक, बाघ और ट्राइबल प्रिंट के फैब्रिक में भी एम्ब्रॉयडरी की कलाकारी की जा रही है।

कुर्ती में मोस्ट फेवरिट

सिटी गर्ल्स के बीच एम्ब्रॉयडरी पैटर्न कुर्ती और सूट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शॉर्ट कुर्ती में भी एम्ब्रॉयडरी पैटर्न दोबारा ट्रेंड कर रहा है। आकृति जैन कहती हैं कि एम्ब्रॉयडरी एवरग्रीन पैटर्न में शामिल है। लेकिन कूल और कम्फर्ट लुक के लिए यह इन दिनों शॉर्ट कुर्ती में काफी पसंद किया जा रहा है।

कसूती और कश्मीरी डिजाइन

सिटी में डिफरेंट स्टाइल में कढा़ई ड्रेसेज मिल रही है। इनमें कर्नाटक की कूसती और कश्मीरी डिजाइन की खास रेंज मिलती है। वहीं फैशन डिजाइनर्स का कहना है कि एम्ब्रॉयडरी वर्क ज्यादा कॉस्टली नहीं होता, इसलिए इसमें इनोवेशन भी खूब किए जा सकते हैं।