27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Empire Talkies : 106 साल पुराना एम्पायर थियेटर हुआ जमींदोज, मिट गईं प्रेमनाथ की यादें

Empire Talkies : 106 साल पुराना एम्पायर थियेटर हुआ जमींदोज, मिट गईं प्रेमनाथ की यादें, सिंगल पर्दे का दौर बीता तो यह टॉकीज भी अतीत बन गई। दो दशक से बंद पड़ी थी।

2 min read
Google source verification
Empire Talkies

Empire Talkies

Empire Talkies : मशहूर फिल्म अभिनेता प्रेमनाथ के सपनों का एम्पायर मंगलवार को जमींदोज हो गया। खंडहर हो चुके एम्पायर टॉकीज के जर्जर भवन को प्रशासन ने बुल्डोजर लगाकर ढहा दिया। अंग्रेजों के दौर में यहां थियेटर हुआ करता था। जिसका निर्माण 106 साल पहले हुआ था। 1952 में इसे प्रेमनाथ ने खरीद लिया और टॉकीज का निर्माण कर इसे एम्पायर नाम दिया। सिंगल पर्दे का दौर बीता तो यह टॉकीज भी अतीत बन गई। दो दशक से बंद पड़ी थी।

Empire Talkies : एम्पायर टॉकीज जमीन के विवाद

Empire Talkies : सर्किट हाउस चौक में स्थित एम्पायर टॉकीज जमीन के विवाद भी उलझी, इससे कायाकल्प नहीं हो पाया और यह खंडहर में तब्दील हो गई। जिला प्रशासन ने इसे खतरनाक जर्जर भवन में चिन्हित कर रखा था। मंगलवार देर शाम रांझी एसडीएम आरएस मरावी के साथ राजस्व व नगरनिगम का अमला मौके पर पहुंचा और स्ट्रक्चर को जेसीबी मशीन की मदद से ढहा दिया।

Empire Talkies :करीब एक एकड़ एरिया में फैले एम्पायर टॉकीज के कैम्पस के स्वामित्व को लेकर विवाद उठते रहे हैं। कभी नजूल तो कभी सेना की जमीन में इसकी गणना होती रही। इस विवाद को देखते हुए ही इसे लावारिस छोड़ दिया गया था। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। कार्रवाई करने के पहले सडक के एक ओर के मार्ग से वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया था। शाम को अचानक चली इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का भी हुजूम लगा रहा। जिला प्रशासन के निर्देश पर निगम के अमले ने यह कार्रवाई की जो कि देर रात तक चली।

Empire Talkies : सैन्य प्रशासन पहुंचा

टॉकीज सैन्य क्षेत्र से भी लगी हुई है। प्रशासन ने कार्रवाई की जानकारी सैन्य प्रशासन को नहीं दी थी। भनक लगने पर आर्मी की जैक विंग से सैन्य कर्मी और अधिकारी भी स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसडीएम रांझी द्वारा प्रशासन के आदेश का हवाला देकर एम्पायर टॉकीज तोड़ने की बात कही।

Empire Talkies :एम्पॉयर टॉकीज जर्जर हो गई थी, इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ था। जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर इसे ढहाने की कार्रवाई की जा रही है।

आरएस मरावी, एसडीएम रांझी