29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारी ने तहसील के बाहर लगाई ओपन कोर्ट!, दे दी आरोपी को जमानत

open court : पत्नी से मारपीट करने के आरोपी को शहपुरा तहसील के कर्मी द्वारा कार्यालय के बाहर ही जमानत की सुनवाई करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
open court

open court

open court : पत्नी से मारपीट करने के आरोपी को शहपुरा तहसील के कर्मी द्वारा कार्यालय के बाहर ही जमानत की सुनवाई करने का मामला सामने आया है। घटना गत शनिवार की है। अवकाश होने के कारण तहसील कार्यालय बंद था। ऐसे में पुलिस ने कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार से संपर्क किया। इसी दौरान एक कर्मचारी पहुंचा और उसने जमानत संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी। बुधवार को इसका वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एसडीएम कुलदीप पाराशर को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने शहपुरा थाना प्रभारी से प्रकरण का पूरा ब्यौरा मांगा है।

गजब का गणित : 20 प्रतिशत ब्याज पर दिया कर्जा, 7 के बदले चुकाए 21 लाख लेकिन कर्जा नहीं चुका

open court : ये है मामला

शहपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम बेलखेड़ा थाना बेलखेडा निवासी विजय रजक ने अपने परिवार वालों के साथ गाली-गलौच के साथ ही पत्नी के साथ मारपीट की। इस मामले में थाना बेलखेड़ा ने आरोपी के खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसका प्रकरण दर्ज किया था। इसका इस्तगासा 19 अप्रेल शनिवार को प्राप्त हुआ था। आरोप है कि तहसीलदार के कार्यालय पहुंचने से पहले कर्मचारी ने आरोपी को जमानत दे दी। कागजात पर हस्ताक्षर भी कर दिए।

open court : तहसील के बाहर सुनवाई

वायरल वीडियो में कर्मचारी अजय रजक पेड़ के नीचे बैठकर प्रक्रिया को पूरा करते हुए नजर आ रहा है। जबकि, तहसीलदार रविन्द्र पटेल का कहना है कि उन्होंने कर्मचारी को दस्तावेज जमा करने कहा था। कुछ देर बाद कार्यालय पहुंचने पर मजदूरी मद में कार्यरत कर्मचारी अजय रजक, बेलखेड़ा पुलिस एवं आरोपी कार्यालय उनके समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने कोर्ट में हस्ताक्षर किए हैं। तत्पश्चात नियमानुसार कार्यवाही कर आरोपी विजय रजक को रिहा किया गया। यह वीडियो दुर्भावनापूर्वक बनाया गया है।

open court : शहपुरा तहसील कार्यालय के बाहर कर्मचारी का जमानत संबंधी कागजात तैयार करने का वीडियो वायरल हुआ है। एसडीएम इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • दीपक सक्सेना, कलेक्टर
Story Loader