28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 मीटर ऊंचाई पर रस्से से लटका लाइनमैन, ऊर्जा मंत्री ने किया ये ट्वीट

18 मीटर ऊंचाई पर रस्से से लटका लाइनमैन, ऊर्जा मंत्री ने किया ये ट्वीट  

less than 1 minute read
Google source verification
minister.jpg

Energy Minister Pradyuman Singh Tomar

जबलपुर। विपरीत परिस्थितियों में अपने साहस और उत्कृष्ट कौशल से एचटी लाइन में सुधार कार्य करने वाले लाइनमैन तेज सिंह धुर्वे उर्फ तेजा की सराहना करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पांच हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने फोन पर तेजा के कार्य की सराहना भी की। तेजा पावर ट्रांसमिशन कम्पनी के 220 केवी सब स्टेशन में लाइनमैन हैं।

एचटी लाइन की मरम्मत, अब मिलेगा पुरस्कार
ऊर्जा मंत्रालय से ट्वीट कर साहस को सराहा

ये है मामला

18 फरवरी को अंधड़-बारिश के दौरान शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सिस्टम में लोड कम होने के कारण पावर ग्रिड स्थित 400/220 केवी ट्रांसफार्मर के आइसीटी एक (सूखा स्थित 220 केवी सब स्टेशन) में अचानक शटडाउन उपलब्ध हो गया। इसमें एक जम्पर के क्लैम्प में हाट पॉइंट में तकनीकी खराबी थी। शटउाउन सीमित समय के लिए होने के कारण सीमित समय में सटीकता से सुधारना था। लेकिन, बारिश, बिजली कडकऩे और तेज हवा चलने से कोई कर्मचारी मरम्मत करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। ऐसे में तेज सिंह धुर्वे ‘तेजा’ ने 18 मीटर ऊंची 220 केवी सब स्टेशन के हाई बेस पर रस्से के जरिए लटक कर तय समय सीमा में सुधार कार्य किया। इसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हुई।