26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

English liquor seized:दुकान सील होने से पहले छिपा कर रख ली थी अंग्रेजी शराब

-क्राइम ब्रांच ने महाराजपुर में शराब दुकान के पीछे दबिश देकर एक को दबोचा, तीन फरार, पनागर में भी पकड़ी शराब

2 min read
Google source verification
English liquor.jpg

English liquor

जबलपुर। क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को महाराजपुर और पनागर में दबिश देकर तीन लोगों को दबोचा। तीनों के पास से 48 पाव और 32 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त किया। महाराजपुर में तो शराब ठेकेदार ने ही सील होने से पहले भारी मात्रा में शराब रख लिया था। जिसे वह लॉकडाउन में बेच रहा था। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी और धारा 188 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया।

महाराजपुर शराब दुकान के पीछे दबिश दी
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर महाराजपुर शराब दुकान के पीछे दबिश दी। वहां पप्पू उर्फ लक्ष्मण बर्मन अपने साथी रांझी निवासी सुनील साहू, घमापुर निवासी टिंकू जाट और बबलू जयसवाल के साथ शराब लेकर निकल रहे थे। लेकिन तीनों को पुलिस की दबिश की जानकारी लग गई और वे भाग गए। मौके से पुलिस ने पप्पू उर्फ लक्ष्मण को दबोचा। उसके पास से 24 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त किया। पुलिस ने एक्टिवा वाहन एमपी 20 एसवी 1058 भी जब्त किया। पप्पू शराब दुकान का मैनेजर है।

IMAGE CREDIT: patrika

पनागर में भी शराब ठेकेदार ने छिपाया रखा था शराब-
22 को दुकान सील करने से पहले उसने शराब छिपा कर रख लिया था। दुकान रितेश शर्मा संगीता टे्रडर्स घमापुर की है। वहीं पनागर के गुरुनानक वार्ड पटेल सेनेटरी के पीछे एक कमरे में दबिश दी। यहां अंग्रेजी शराब ठेके के कर्मचारी किराए से रह रहे हैं। पुलिस ने मौके से श्याम बहादुर और संदीप सिंह को दबोचा। उनके कमरे से 48 पाव और आठ बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त किया। पूछताछ में पता चला कि शराब लाइसेंसी ठेकेदार अरुण प्रताप सिंह उर्फ बब्बा का है।