19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी देखो और करो ट्रेन का इंतजार

यात्रियों को आज से मिलने लगी जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म छह पर बने नए वेटिंग हॉल की सुविधा...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

Mar 13, 2015

जबलपुर।
ट्रेन लेट है या आप समय से पहले स्टेशन पहुंच गए हैं, तो बोर होने की जरूरत नहीं है। वेटिंग हॉल है न। यहां आरामदायक कुर्सियों पर बैठकर आप टीवी देखते हुए ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। बात हो रही है जबलपुर स्टेशन की। यहां शुक्रवार से यात्रियों के लिए दो नई सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। अव्वल तो प्लेटफॉर्म छह पर बने पांच नए वेटिंग हॉल को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें सामान्य से लेकर अलग-अलग श्रेणीवार यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी।


दूसरी सुविधा वीडियो कॉन्फ्रेंस आधारित पूछताछ काउंटर की है। यह चालू तो दो महीने से है, लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन अब किया जाएगा।


जबलपुर बना मॉडल

पश्चिम-मध्य रेलवे ने दो महीने पहले प्लेटफॉर्म छह पर वीडियो कॉन्फ्रेंस आधारित पूछताछ काउंटर शुरू किया था। रेलवे प्रशासन का यह प्रयास सफल रहा। इस सिस्टम में यात्रियों को जहां ट्रेनों की त्वरित जानकारी मिल रही है, वहीं रेलवे को भी मैन पावर की बचत हुई है। प्लेटफॉर्म एक से संचालित पूछताछ काउंटर की मदद से ही यात्रियों को ट्रेनों की सही वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा रहा है। पमरे इसी तरह की सुविधा कटनी, सागर, दमोह, सतना व रीवा में जल्द शुरू करने वाला है।


-2012 में शुरू हुआ था वेटिंग हॉल का निर्माण

-1.40 करोड़ रुपए आई लागत

-500 यात्रियों के सामान्य हॉल में बैठने की व्यवस्था

-इससे सटकर एसी हॉल, महिला वेटिंग हॉल और एक वीआईपी व एक अतिविशिष्टि कक्ष बने हैं।

-आरामदायक कुर्सी, पंखे, ट्रेनों की जानकारी के लिए स्क्रीन, मनोरंजन के लिए एलसीडी लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image