7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाताओं में उत्साह

20 हजार से ऊपर पहुंचा आंकड़ा, सभी प्रकार आवेदनों की संख्या 48 हजार पहुंची

2 min read
Google source verification
rajasthan_election.jpg

Rajasthan Election

जबलपुर

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारी उत्साह दिख रहा है। दो से 31 अगस्त तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब तक 20 हजार 652 लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिए हैं। पहले से मतदाता सूची में दर्ज नाम में संशोधन करवाने वालों की संख्या 17 हजार हो गई है।

प्रदेश के साथ ही जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद दावे-आपत्तियां ली जा रही हैं। जिले की आठों विधानसभाओं में प्रतिदिन औसतन 12 से 15 सौ आवेदन नाम जुड़वाने के लिए आ रहे हैं। इनमें ज्यादातर वे मतदाता हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हुई है। दूसरे जिलों से आए लोगों के नाम शामिल किए जा रहे हैं। तबादले के बाद आए सरकारी कर्मचारी भी अपना नाम जुड़वा रहे हैं।

पश्चिम विधानसभा शीर्ष पर

शहरी क्षेत्र में पश्चिम विधानसभा में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। अभी तक यहां 35 सौं ने नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बात करेँ तो पनागर विधानसभा इसमें आगे है। वहां तीन हजार आवेदन मिल चुके हैं। पाटन में 2275, बरगी 2742, उत्तर 2188, पूर्व 2362, केंट 2343 और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र से 2251 आवेदन आए हैं। नाम कटाने और संशोधन के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं।

विधानसभा-कुल प्राप्त फॉर्मपाटन 5217

बरगी 5910पूर्व 5877

उत्तर 6252केंट 5574

पश्चिम 8450पनागर 5640

सिहोरा 4630

वर्जन....31 अगस्त तक मतदाता सूची को लेकर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में मतदाता नाम जुड़वाने के लिए आवेदन आए हैं। नाम कटाने और संशोधन के लिए भी मतदाता आवेदन कर रहे हैं। जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, वे इस कार्यक्रम के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

रूपेश सिंघई, नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय