14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां के बुजुर्गों के उत्साह ने सबको चौंका दिया

जबलपुर के ज्यादातर केंद्रों में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने वालों की भीड़

less than 1 minute read
Google source verification
Corona vaccination

Corona vaccination

जबलपुर। कोरोना से बचाव का टीका लगाने के लिए जबलपुर के अस्पतालों में बुजुर्गों की भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने टीका लगवाया। ज्यादातर अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए हितग्राहियों की कतार लग गई। स्वास्थ्य विभाग ने 60 वर्ष से ज्यादा उम्र और गम्भीर बीमारी से पीडि़त 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिए दो स्लॉट तय किए। कोविन या आरोग्य सेतु एप में ऑनलाइन पंजीयन कराने के बाद आने वाले हितग्राहियों को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच टीका लगाया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जो पहचान पत्र लेकर पंजीयन के लिए सीधे अस्पताल पहुंच रहे है, उन्हें दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच टीका लगाया जाएगा। हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए मनमोहन नगर अस्पताल में टीके की पहली और दूसरी डोज उपलब्ध कराइ गई है।
छह केन्द्र और बढ़ाए
टीकाकरण के लिए हितग्राहियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छह और निजी अस्पतालों को कोरोना टीका लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इनमें गुरुवार से कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसमें दो निजी अस्पतालों ने टीका लगाने के लिए वसूला जाने वाले सेवा शुल्क के सौ रुपए भी हितग्राहियों से नहीं लेने का निर्णय किया है। 150 रुपए में टीका लगाने का निर्णय किया है। सरकार की ओर से निजी अस्पतालों के लिए 250 रुपए शुल्क निर्धारित है। विक्टोरिया अस्पताल में बुजुर्गों को जल्दी टीका लगाने के लिए एक और वार्ड को खोलने पर विचार किया जा रहा है।