
eow caught nvda sdo
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने आज रात 8 बजे के लगभग बरगी हिल्स स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) संभाग टू के एसडीओ संतोष कुमार रैदास को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.
इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि सुदर्शन सोनकर नामक व्यक्ति ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में जमा सुरक्षा निधि व परफारमेंस डिपाजिट निकालने के लिए आवेदन दिया था, जिसके एवज में एनवीडीए का एसडीओ 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था, सुदर्शन सोनकर ने इस बात की शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से की, इसके बाद आज रात 8 बजे के लगभग सुदर्शन सोनकर 50 हजार रुपए बरगी हिल्स स्थित एनवीडीए डिवीजन टू के आफिस पहुंचा, जहां पर एसडीओ संतोष रैदास अपने कमरे में बैठे रहे, जैसे ही सुदर्शन सोनकर से संतोष कुमार रैदास ने रुपए लिए तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
ईओडब्ल्यू के डीएसपी मनजीत सिंह ने बताया कि गोरैया घाट निवासी सुदर्शन सोनकर ने वर्ष 2016 में बाई तट नहर की सड़क बनाई थी। सड़क निर्माण की संपूर्ण बिल उसे प्राप्त हो गया था लेकिन रानी अवंती बाई सागर परियोजना बाई तक नहर संभाग क्रमांक 2 में उसकी 42200 व ₹800000 की सिक्योरिटी राशि जमा थी। सुदर्शन ने राशि रिलीज करने के लिए रानी अवंती बाई सागर परियोजना बाई तट नहर गंगई प्रोजेक्ट के एसडीओ संतोष कुमार रैदास से सिक्योरिटी राशि रिलीज करने की बात कही तो संतोष कुमार ने सुदर्शन से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी सौदा ₹50000 में तय हुआ यह जानकारी सुदर्शन सोनकर ने ईओडब्लू को दी। जिसके बाद एसडीओ संतोष कुमार रैदास को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की गई। सोमवार रात सुदर्शन सोनकर रिश्वत के ₹50000 लेकर एसडीओ संतोष कुमार रैदास के बरगी हिल्स स्थित कार्यालय पहुंचा जैसे ही सुदर्शन ने एसडीओ संतोष कुमार रैदास को रिश्वत की रकम दी तभी वहां ईओडब्ल्यू की टीम भी पहुंच गई और संतोष कुमार रैदास को रंगे हाथ पकड़ लिया इसके बाद ईओडब्ल्यू की एक टीम संतोष कुमार रैदास के घमापुर थाना क्षेत्र स्थित बल्दीकोरी की दफाई स्थित घर पहुंची जहां उसकी संपत्ति की जांच की जा रही है
Published on:
27 Jul 2021 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
