16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EOW की बड़ी कार्रवाई, सुबह-सुबह मिली करोडो़ं की बेनामी संपत्ति

EOW raids- सोमवार सुबह सहायक प्रबंधक के घर और कार्यालय पर एक साथ हुआ सर्वे...।

2 min read
Google source verification
eow.jpg

जबलपुर। मध्यप्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। सोमवार सुबह भी जब इओडब्ल्यू (eow) की टीम सहायक प्रबंधक के घर और दफ्तर पहुंची तो हैरान रह गई। खबर लिखे जाने तक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के निवास और कार्यालय पर कार्रवाई जारी थी। देखें VIDEO

सोमवार को सुबह इओडब्ल्यू की जबलपुर टीम ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक पन्नालाल उईके के कुंडम स्थित निवास पर सर्चिंग की। सोमवार सुबह अचानक आए EOW की टीम देखकर उईके के परिवार में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में ही पन्नालाल के पास से आय से 218 प्रतिशत अधिक संपत्ति पाई गई है। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की सर्चिंग खबर लिखे जाने तक जारी है। इओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक जिस प्रकार से संपत्ति मिल रही है उसका आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सितंबर में सबको मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

अब तक क्या मिला

और खुलासे होंगे

इओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र सिंह के निर्देश पर आरोपी पन्नालाल उईको के खिलाफ धारा 13(1) 13 (2) के तहत डीएसपी एव्ही सिंह, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी, निरीक्षक प्रेरणआ पांडे, निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले, उपनिरीक्षक गोविंद सिंह की टीम ने सोमवार सुबह यह सर्चिंग की है। एसपी देवेंद्र सिंह का कहना है कि जांच के दौरान अभी और भी संपत्ति उजागर होने का अनुमान है।