scriptकोरोना काल की पाबन्दी के बाद भी गांव में सजा बाजार, सीईओ ने दिया नोटिस | Even after ban, punishment in village, notice on assistant secretary | Patrika News
जबलपुर

कोरोना काल की पाबन्दी के बाद भी गांव में सजा बाजार, सीईओ ने दिया नोटिस

सहायक सचिव को सीईओ ने थमाया नोटिस, 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

जबलपुरMay 31, 2020 / 09:28 pm

गोविंदराम ठाकरे

The entire market will open from today, the risk of infection may increase in the city!

व्यवस्था… नियमों का बराबर पालन करने शासन द्वारा व्यवस्था बनाई गई है।

जबलपुर/सिहोरा. कोरोना काल में कफ्र्यू के दौरान ग्राम पंचायत देवनगर में बाजार भरवाने के मामले में जनपद पंचायत सिहोरा के सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने सहायक सचिव बृजेश तिवारी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में 24 घंटे के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
बाजार भरवाने को लेकर पत्रिका ने 26 मई के अंक में ‘प्रतिबंध के बावजूद भरा बाजार, सोशल डिस्टेंसिंग भूले’ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद सम्बंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीईओ से की थी। सीईओ ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और इस पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करते हुए नोटिस थमाया है. जवाब के आधार पर आगे की करवाई सुनिश्चित की जाएगी . ग्राम पंचायत देवनगर के सहायक सचिव पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम पंचायत देवनगर में कोरोना काल के दौरान प्रतिबंध के बावजूद बाजार भरवाया, साथ ही टैक्स भी वसूला। इस तरह उन्होंने शासन के आदेश की अवहेलना की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो