
दूसरे दिन भी जारी रही बिशपी पीसी सिंह के करीबी सुरेश जैकब से पूछताछ
जबलपुर, जेल में बंद बिशप पीसी सिंह के एक के बाद एक नए कारनामें उजागर हो रहे हैं, हाल ही में एक और मामला प्रकाश में आया। जानकारी सामने आई कि क्राइस्ट चर्च के किसी भी स्कूल में दाखिला लेने के पहले बच्चों से फीस के अलावा डोनेशन फीस जमा कराई जाती थी। इसकी पर्ची अलग से कटती थी। यदि कोई विरोध करे, तो उसे स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था। बिशप पीसी सिंह के निर्देश पर उसका खास मैनेजर सुरेश जैकब स्कूल के कर्मचारियाें से यह करवाता था। सूत्रो की माने तो डोेनेशन में ली हुई राशि सीधे बिशप तक पहुंचती थी, जिसे बिशप धार्मिक संस्थाओं को बांटने के साथ ही अपने उपयोग में ले लेता था। मंगलवार को दूसरे दिन भी ईओडब्ल्यू ने सुरेश जैकब से पूछताछ जारी रखी। मंगलवार को लगभग पांच घंटे तक उससे पूछताछ की गई। इस दौरान सुरेश जैकब ने बिशप पीसी सिंह के कई काले कारनामों का खुलासा किया। बुधवार को फिर से उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
हर क्लास का अलग डोनेशन
जानकारी के अनुसार क्राइस्ट चर्च के किसी भी स्कूल में दाखिला लेने के लिए यह राशि अलग अलग थी। केजी वन और टू के छात्रों से जहां दस से 20 हजार वसूला जाता था, वहीं जैसे-जैसे क्लास बढ़ती जाती थी, तो यह राशि भी बढ़ जाती थी। पहली से लेकर 12 तक में दाखिला लेने वाले नए छात्रों के परिजनों से 25 से 30 हजार रुपए तक चुकाने होते थे। डोनेशन न देने पर छात्र का नाम लिस्ट से काटकर किसी अन्य को प्रवेश दे दिया जाता था। इतना ही नहीं हर एक छात्र और उसके परिजन को यह हिदायत भी दी जाती थी कि वह इस फीस का जिक्र बाहर न करें, वरना उसके बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा।
बिलासपुर और दिल्ली कनेक्शन खंगाल रही टीम
इधर टीम ने बिशप पीसी सिंह के बिलासपुर और दिल्ली कनेक्शन खंगालने भी शुरू कर दिए है। जानकारों के अनुसार पीसी सिंह की करीबी रिश्तेदार बिलासपुर में रहती है, जोे अक्सर शहर आती थी। ऐसा माना जा रहा है कि उसके माध्यम से भी ट्रांजक्शन किया जाता था। वहीं हाल ही में यह भी जानकारी सामने आई कि बिशपी पीसी सिंह के साथ दिल्ली में रहने वाला एक व्यक्ति भी जर्मनी गया था। वह कौन हैं और जर्मनी क्यों गया था, इसका पता लगाया जा रहा है।
Published on:
28 Sept 2022 12:12 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
