25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री घनघोरिया ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप, मशाल जुलूस से दी चेतावनी: देखें वीडियो

पूर्व मंत्री घनघोरिया ने लगाया सरकार पर बड़ा आरोप, मशाल जुलूस से दी चेतावनी: देखें वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
congress_1.jpg

ex minister lakhan ghanghoria blames mp government

जबलपुर। पूर्व विधानसभा क्षेत्र की समस्या और कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को बेलबाग तिराहे से घमापुर चौक तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के हित में कोई काम नहीं कर रही हैं। लोग राशन कार्ड के लिए भटक रहे हैं। स्ट्रीट लाइट बंद है। सफाई व्यवस्था ठप है। सडक़ों का बुरा हाल है। प्रदेश शासन कांग्रेसकाल की सरकार के स्वीकृत कामों को भी मंजूरी नहीं दे रहा है।

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय अहिरवार की ओर से आयोजित मशाल जुलूस में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बढ़ती महंगाई से आमजन परेशान हैं। किसानों के लिए काला कानून लाया गया है। इस दौरान मंजूर अहमद, जय घनघोरिया, गुलाम हुसैन, शैलेंद्र कुंडे, विजेंद्र लोधी, गजेंद्र श्रीवास्तव, राजेश दीवान, अभिषेक चंदेल, विजय पसेरिया, सोनू सोनकर, राजा खान और अरविंद सिंह मौजूद थे।

युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस
कृषि कानूनों के विरोध में युवक कांग्रेस ने बुधवार को मशाल जुलूस निकाला। जुलूस लेबर चौक से प्रारंभ होकर यादव कॉलोनी चौक पर समाप्त हुआ। युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि सरकार किसानों पर अनावश्यक काला कानून थोप रही है। इस दौरान अमरीश मिश्रा, राजेश तिवारी, शिशिर नन्होरिया, वीरेंद्र साहू, सचिन वाजपेयी, विराज यादव, राजा रैकवार, राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।