
EXAM Cancelled
जबलपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम वर्ष की परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है। पहले यह परीक्षा 24 जून से 13 जुलाई तक होनी थी। इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी गई थी। लेकिन, विद्यार्थियों का एनरोलमेंट नहीं होने और प्रश्न-पत्रों का निर्माण समय पर नहीं होने के कारण परीक्षा को टाल दिया गया। नए शेड्यूल के तहत अब यह परीक्षा 13 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगी।
छात्रों में नाराजगी
डीएलएड की परीक्षाएं टलने से विद्यार्थियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि परीक्षाओं में देरी से सत्र प्रभावित होगा। परीक्षाओं के नतीजे सितंबर-अक्टूबर तक जारी होंगे। परिणाम में देरी के चलते वे आगे की परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। छात्र राजेश सोलंकी ने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने टाइम टेबल जारी कर परीक्षा टाल दी। द्वितीय वर्ष के छात्र अविरल नेमा ने कहा कि नियमानुसार परीक्षा मई में हो जानी थी। लेकिन जून इसे जून में शुरू किया। अब फिर से परीक्षा तिथि बढ़ दी है। ऐसे में कब परिणाम आएगा पता नहीं।
अपरिहार्य कारणों के चलते परीक्षा की तारीख बढ़ाई गई है। अब जुलाई में आयोजित करने का निर्णय किया है। इस सम्बंध में कॉलेजों को अवगत कराने के साथ दोबारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
इब्राहिम नंद, संभागीय अध्यक्ष, माशिमं
Updated on:
26 Jun 2024 04:24 pm
Published on:
26 Jun 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
