जबलपुर. माध्यमिक शिक्ष मंडल की हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा का आयोजन जिले में 27 परीक्षा केंद्रों में किया गया। परीक्षार्थियों की नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के विभिन्न विषयों के साथ ही शारीरिक शिक्षा की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा सुबह 9 बजे की पाली में हई। शहरी क्षेत्र में 4 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा हुई जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 23 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में जिले में 1467 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 22 परीक्षार्थी अनुपिस्थत रहे। परीक्षा में जिले में कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना। परीक्षा को लेकर जिला िाक्षा अधिकारी की टीम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। हालांकि परीक्षा केंद्रों में छात्रों की सीमित संख्या होने के कारण निरीक्षण दल ने भी कोई विशेष जांच नहीं की।
11वीं की परीक्षा की हुई शुरुआत
हाईस्कूल हायर सेकेंडरी परीक्षा के बाद ग्यारहवीं की परीक्षाओं की शुरुआत शुक्रवार से हुई। परीक्षा का आयोजन लोक शिक्षण संचलनालय द्वारा किया गया। प्रश्न पत्रों के निर्माण से लेकर वितरण की व्यस्था संचालनालय स्तर पर की गई थी। जिले में परीक्षा में करीब 15 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में शुक्रवार को इलेक्ट्रानिक्स एवं हार्डवेयर का पर्चा आयोजित किया गया। दोपहर दो बजे की पाली में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। 9वीं कक्षा की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर विभाग के अधिकारियों, बीईओ, बीआरसी के दल ने निरीक्षण कर जाएजा लिया।
35 हजार कापियों का मूल्यांकन
शासकीय एमएलबी स्कूल में चल रहे मूल्यांकन की गति धीमी बनी हुई है, इसकी वजह मूल्यांकनकर्ताओं की कमी है। शिक्षक मूल्यांकन करने ही नहीं आ रहे हैं। जिला समन्वयक की तरफ से करीब 500 शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए पत्र जारी किया गया है लेकिन सिर्फ 150 शिक्षक ही पहुंच रहे हैं। इस वजह से दस दिन में 35 हजार कापियों का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो पाया है।