
World Tourism Day
जबलपुर. प्रकृति की गोद में बसी संस्कारधानी ऐतिहासिक घरोहर और पर्यटन स्थलों से समृद्ध है। शहर में हर पर्यटन स्थल रोचक कहानी बयां करता है। इस रोचक कहानी को अब लोग वर्चुअली मोड पर जुटाना पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में सबकुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्सप्लोर हो रहा है। इंस्टा, फेसबुक और यू-ट्यूब पर रील्स बनाकर युवा जबलपुर टूरिज्म को देश-दुनिया में एक्सप्लोर कर रहे हैं। वर्ल्ड टूरिज्म डे भी हर साल ऐसे ही टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
एक्सप्लोरिंग टूरिज्म एट सोशल मीडिया विंडो
महिला गाइड की होगी तैनाती
एमपी टूरिज्म द्वारा शहर के टूरिज्म प्लेसेज में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उन्हें गाइड की तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में उन्हें जहां गाइड से इंटरेक्शन, टूरिज्म स्पॉट्स की विजिट करवाना, स्टेशन या हवाई अड्डे से टूरिस्ट को अटेंड करना और उन्हें विजिट करवाना तक का काम शामिल होगा।
स्पॉट्स को निखारा जाए
शहरवासियों का कहना है कि सिटी टूरिज्म पॉइंट्स को इनोवेशन के जरिए निखारा जाना चाहिए। दूसरे शहरों में वॉटर प्लेसेज में ज्यादातर टूरिज्म एक्टिविटी पर फोकस किया जाता है। शहर में वॉटर एक्टिविटी के लिए लोग सिर्फ भेड़ाघाट और बरगी जाते हैं। शहर के चुनिंदा तालाबों में इस तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को शुरू किया जा सकता है, ताकि लोगों को पास में भी सुविधाएं मिल सकें।
Published on:
27 Sept 2023 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
