16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरेबी दुल्हन, फर्जी रिश्तेदार, ऐसे खुला राज

पति को दूध में नींद की गोली देकर किया भागने के प्रयास में हुआ गिरोह का भंडाफोड

2 min read
Google source verification
Udaipur Bride kidnap case in udaipur

Fake bride, fake relatives, such secret


जबलपुर
फरेबी दुल्हन ने फर्जी रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक युवक को अपने जाल में फंसा कर शादी कर ली। फर्जी आधार कार्ड तैयार करके दुल्हे व उसके रिश्तेदारों से दुल्हन के फर्जी रिश्तेदारों ने एक लाख रुपए भी ले लिए। इसके बाद जब दुल्हन ने कथित पति को दूध में नींद की गोलियां खिलाकर भागने का प्रयास किया तो इस ठगी नेटवर्क का राज खुला।

पुलिस के पास पहुंची थी गुमशुदी की रिपोर्ट-
हनुमानताल पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के आधार पर रूपए के लिए फर्जी तरीके से एक युवती की शादी काराकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। हनुमानताल सीएसपी अखिलेश गौर के अनुसार 25 जुलाई की रात को सिंधी कैंप पुलिस चौकी के पीछे निवासी पूजा कश्यप ने शिकायत दी कि उसकी ३१ वर्षीय बहन दीपिका रैकवार का 6 माह पूर्व पति से तलाक हो गया है वह उसके साथ रहती है। बीते 15 जुलाई की सुबह 10 बजे घर से सिलाई का काम लेने गई थी वापस नहीं लौटी। उसने यह भी बताया कि दीपिका ने स्वयं को ससना तेंदूखेड़ा जिला दमोह में किसी गौरीशंकर के कब्जे में होना बताया। इसकी जानकारी एपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी अमित कुमार को दी गई। गुम इंसान का मामला दर्ज करके थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी की टीम ने जांच शुरू की। जांच के बाद टीम ने दीपिका को ससना तेंदूखेड़ा में गौरीशंकर के घर से दस्तयाब किया। दीपिका ने बताया डाल सिंह ठाकुर नाम के व्यक्ति ने रूपए लेकर उसकी शादी कराई।

- फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया-
इस मामले में गौरीशंकर तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसका विवाह नहीं हो रहा था। डालसिंह ठाकुर नाम के व्यक्ति ने उससे संपर्क करके गरीब परिवार की लडकी अंजली दुबे का होना बताया। उसके परिवार को एक लाख रूपये की जरूरत है इस आधार पर विवाह होने की बात कही। डालसिंह ने लडकी पक्ष को तेंदूखेडा बुलवाया। लडकी व्दारा अपना नाम अंजली दुबे बताया। लडकी की रजामंदी से 15 जुलाई को तेंदूखेडा में शपथ पत्र से एवं गांव के मंदिर में शादी की। शादी के चार दिन बाद लड़की ने दूध में नींद की गोली मिलाकर भागने की कोशिश की। संदेह होने पर उसने लडकी के परिवार के लोगो को बताया। रूपए वापस देकर लड़की को ले जाने कहा।
- ऐसे हुआ खुलासा-
इस मामले में डालसिंह लोधी उर्फ ठाकुर से पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि दीपिका के जीजा दिनेश कश्यप ने जित्तू सोनी के माध्यम से संपर्क किया। फर्जी तरीके से शादी करवाने की योजना बनाई। योजना के तहत गौरी शंकर तिवारी से संपर्क किया। दीपका का फर्जी आधारकार्ड अंजली दुबे के नाम से अपने साथी शिवा दाहिया के माध्यम से बनाया। दोस्त बबलू यादव के साथ गौरीशंकर को दिखाया। दीपिका जीजा दिनेश कश्यप और जित्तू सोनी के साथ 15 जुलाई को पहुंची। डालसिंह ने 94 हजार रूपये लडके पक्ष से लिये। रूपए सभी ने आपस में बांट लिए। जांच में खुलासा हुआ कि दिनेश कश्यप ने अपनी साली दीपिका रैकवार, जित्तू सोनी, डालसिंह ठाकुर, बबलू यादव के साथ फर्जी तरीके से शादी की। उनके पास से 420,468,471,120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी डाल सिंह ठाकुर, बबलू यादव, जितेन्द्र सोनी उर्फ जित्तू, दीपिका रैकवार गिरफ्तार किया। फरार दिनेश कश्यप की तलाश जारी है।