
famous doctor going to take abandonment and became jain sant
जबलपुर। संस्कारधानी के विद्वान डॉ. नेमीचंद जैन 25 अप्रैल को श्रीक्षेत्र श्रवणबेलगोला जिला हासन, कर्नाटक में आचार्य वर्धमान सागर से जैनेश्वरी मुनि दीक्षा लेंगे। इसके पूर्व के सभी संस्कार शहर में होंगे। इसके लिए जैन समाज द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। यह बात शुक्रवार को लार्डगंज जैन मंदिर में हुई पत्रकारवार्ता में जैन समाज के प्रवक्ता अमित पड़रिया, पारस जैन व अन्य पदाधिकारियों ने दी।
शनिवार को लगेगी मेहंदी, भजन-संगीत
जैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि मुनि दीक्षा के पूर्व व्यक्ति के समस्त सांसारिक संस्कार किए जाते हैं। उन्हें मेंहदी लगाई जाती है। शोभायात्रा निकाली जाती है। यह सभी संस्कार शनिवार से शुरू होंगे। शनिवार शाम 6 बजे संजीवनी नगर जैन मंदिर में मेंहदी, भजन, संगीत, कार्यक्रम होंगे।
यहां होगी गोदभराइ
रविवार को डॉ. नेमीचंद की मुनि आहारचर्या गंगा नेमि कुटी नव आदर्श कॉलोनी में होगी। इसी दिन शाम 7 बजे रानीताल चौक से भव्य बिनौली शोभायात्रा गढ़ा फाटक, लार्डगंज जैन मंदिर, फुहारा, कमानिया गेट होते हुए गोलबाजार बोर्डिंग जैन मंदिर पहुंचेगी। जहां आजाद पैलेस में गुणानुवाद सभा एवं गोदभराई होगी।
श्रवणबेलगोला के लिए करेंगे प्रस्थान
16 अप्रैल को शाम 7 बजे संजीवनी नगर जैन मंदिर से गढ़ा जैन मंदिर तक बिनौली शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रमों के उपरांत डॉ. जैन 21 अप्रैल को श्री क्षेत्र श्रवणबेलगोला के लिए प्रस्थान करेंगे। पत्रकारवार्ता में पंचायत सभा के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन जुग्गू, प्रदीप एचबी, सनत जैन, शैलेष आदिनाथ, संजय काश्मीर, रजनीश जैन आदि उपस्थित थे।
सांसारिक दायित्वों से हो चुके मुक्त
पत्रकारों से चर्चा के दौरान डॉ. नेमीचंद जैन ने कहा कि वे सांसारिक दायित्वों से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं। 83 वर्ष की उम्र में भी वे योग करते हैं और पूरी तरह से फिट हैं। मुनि दीक्षा लेने के बाद वे संघ के साथ पूर्ण सक्रिय रहेंगे। डॉ. जैन ने कहा कि वे आत्मकल्याण के लिए मुनि दीक्षा ले रहे हैं।
Published on:
14 Apr 2018 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
