25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका की ससुराल पहुंचा प्रेमी, इस मोड़ पर उलझी कहानी

शादी के बाद युवती ने रखा विवाह का प्रस्ताव

2 min read
Google source verification
extramarital affair cheating sad love story,extramarital affair ,The Other Love Story,sad love story,true love story,unique love story,real love story,love story and cheating,cheating with love,married women raped,Jabalpur,rape with married women,jabalpur police,

demo pic

जबलपुर। एक युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों के बीच प्यार परवान चढऩे की भनक युवती के परिजनों को लगी तो उन्होंने उसका विवाह कहीं और करा दिया। लेकिन प्यार में पागल प्रेमी अपनी प्रेमिका का पीछा करते हुए उसकी सुसराल में जा धमका। प्रेम कहानी सामने आयी तो सुसराल वालों ने बहू को घर से बाहर निकाल दिया। युवती आकर मायके में रहने लगी। प्रेमी के साथ उसकी नजदीकिया फिर बढ़ गई। दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। लेकिन जब प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। तब युवती ने शुक्रवार को रांझी थाने पहुंची और एफआईआर कराई।

शादी का झांसा और दुराचार

पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती की पहचान लगभग तीन साल पहले सर्रापीपर निवासी राजीव पटेल से हुई। राजीव ने उसे बातों के जाल में फंसाया और शादी का झांसा दिया। जब युवती घर पर अकेली होती, तो राजीव वहां पहुंचता और उसका शारिरिक शोषण करता। मई 2017 में युवती का विवाह परिजनों ने कहीं और करा दिया। यह बात राजीव को रास नहीं आई। वह फरवरी 2018 में युवती के ससुराल पहुंचा और उसे व उसके ससुराल वालों को धमकाया।

पहले से थे शारीरिक संबंध

पुलिस के अनुसार पीडि़ता और युवक के बीच शादी से पहले भी शारीरिक संबंध थे। शादी का झांसा देकर युवक ने विवाह पूर्व लंबे समय तक युवती का शोषण किया। जब प्रेमी ससुराल पहुंच गया तो उसके बाद वर पक्ष वालों ने युवती से विवाद शुरू कर दिया। जिस कारण वह मायके आ गई। इसके बाद राजीव ने पुन: उसे पुराने प्रेम संबंधों का झांसा दिया और उसे हवस का शिकार बनाने लगा।

विवाह की बात से मुकर गया

पुलिस के अनुसार युवती ने शिकायत में बताया है कि सुसराल से लौटने के बाद युवक ने उसे दोबरा अपने प्रेमजाल में फंसाया। उससे शादी का वादा किया और पिछले माह तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब उसने विवाह की बात कही, तो उसने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि तुम्हारा एक विवाह हो चुका है। मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।