
famous doctor high profile marriage
जबलपुर। एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी डॉ. अश्विन ब्योहार समेत उसकी मां सुमन ब्योहार, पिता डॉ. अनिल ब्योहार और भाई कार्तिक ब्योहार के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज किया। एफआइआर में डॉ. ब्योहार की पत्नी डॉ. शिल्पी ने आरोप लगाया कि उनके पति डॉ. ब्योहार समेत उनके परिजन ने उसकी हत्या की कोशिश की और उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया।
एपीआर कॉलोनी का मामला : गलत कुंडली से शादी कराने का भी आरोप
डॉ. ब्योहार पर पत्नी ने कराई प्रताडऩा की एफआइआर
महिला थाना पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बिलहरी निवासी डॉ. शिल्पी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका विवाह छह मई 2017 को एपीआर कॉलोनी निवासी डॉ. अश्विन ब्योहार से हुआ था। विवाह के दौरान डॉ. अश्विन के पिता डॉ. अनिल ने बेटे की कुंडली बदलकर दोष छिपाए। विवाह के बाद इसका खुलासा हुआ, तो डॉ. शिल्पी की मां ने इसका विरोध किया, तो अश्विन और अनिल ने उसकी मां से विवाद किया। हालांकि, मामला शांत हो गया।
विवाह के कुछ समय बाद एमएस की पढ़ाई पूरी करने के लिए डॉ. शिल्पी इंदौर चली गईं। वहां जून 2018 के अंतिम सप्ताह में परीक्षा के एक दिन पहले पति अश्विन ने उन्हें फोन किया और अभद्रता की। इंदौर से लौटने के बाद वे ससुराल पहुंचीं, तो वहां नौकरों जैसा व्यवहार किया गया। पति और सास ने गला दबाकर हत्या की कोशिश की। एक दिन जब डॉ. शिल्पी घर की सीढिय़ों से उतर रहीं थीं, तब सास ने उन्हें धक्का देने का प्रयास किया। ससुराल वाले मायके से लक्जरी कार लाने का दबाव बनाते थे।
ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर डॉ. शिल्पी पति के साथ मां के फ्लैट में रहने लगीं। वे जब भी बाथरूम जाती, तो पति बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर घंटों लाइट बंद रखता था। इसके बाद डॉ. शिल्पी की मां की सम्पत्ति में भी हिस्सा मांगने लगा। 23 नवम्बर 2019 को पति ने डॉ. शिल्पी का हाथ मरोड दिया।
ससुराल वालों ने छोड़ा साथ
डॉ. शिल्पी के बीमार होने की जानकारी मिलने पर पति समेत ससुराल वालों ने उनका साथ छोड़ दिया। कुछ समय बाद ससुराल वाले उनके मायके पहुंचे और दहेज की मांग की, तब डॉ. शिल्पी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस ने डॉ. अश्विन ब्योहार, उनके पिता डॉ. अनिल ब्योहार, मां सुमन और भाई कार्तिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
Published on:
11 Aug 2021 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
