
Indian Cricket Team
जबलपुर. रानीताल स्टेडियम में रविवार को एडवोकेट्स स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित जस्टिस आरके तन्खा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। मप्र हाईकोर्ट के न्यायाधीश आरएस झा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। समारोह में अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा, टी-20 वल्र्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज आरपी सिंह अतिथि थे। राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा पहले बल्लेबाजी करने पिच पर पहुंचे। आरपी सिंह ने उन्हें बॉलिंग की। मैदान पर ईशांत शर्मा भी मौजूद थे।
इस दौरान वित्तमंत्री तरुण भनोत, कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया, प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता राजेंद्र तिवारी, विधायक विनय सक्सेना, अतिरिक्त महाधिवक्ता शशांक शेखर मौजूद थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलेवन व एडवोकेट्स जनरल इलेवन के बीच खेला गया। हाईकोट बार इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। श्रेयश ने 27, संकल्प और राहुल ने 24-24, पराग ने 15, नितिन ने 13, अंशुमान ने सात, अमित ने छह और रनवीर ने एक रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी एडवोकेट्स जनरल 11 की टीम 137 रन ही बना सकी। एडवोकेट्स जनरल 11 की ओर से विनय ने 33, अभिषेक ने 31, अजय ने 22, अमल ने 18, हिमांशु ने चार, शिव दो, वरुण और निखिल ने तीन-तन रन बनाए। मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों समेत मंचासीन अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलेवन से नॉन प्लेंइग कैप्टन सांसद विवेक तन्खा थे व एडवोकेट जनरल इलेवन के नॉन प्लेंइग कैप्टन एडवोकेट जनरल राजेंद्र तिवारी थे। कार्यक्रम संयोजक वरुण तन्खा के अनुसार हाईकोर्ट बार इलेवन ने मैच जीता। मैन ऑफ द मैच श्रेयस पंडित थे।
मैच के दौरान आरपी सिंह, ईशांत शर्मा को देखने के लिए रानीताल स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए। कई लोगों ने क्रिकेटर्स के सास्थ सेल्फी लेने का भी प्रयास किया।
आरपी सिंह ने कहा कि क्रिकेट के लिहाज से मध्य प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी मजबूत हुआ है। आने वाले समय में प्रदेश के विभिन्न शहरों और एकेडमी से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे, जो विश्व पटल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। आरपी सिंह ने कहा कि वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैच सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है, बल्कि दुनिया में भारतीय क्रिकेट के कद को और बढ़ाया है। भारतीय टीम 2019 में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है। वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होने वाली है। ऐसे में भारत वहां भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।
भारत की टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी ईशांत शर्मा ने कहा, स्थानीय स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी लम्बे समय तक इस खेल में बने रहते हैं। वल्र्ड कप की तैयारियों पर उन्होंने कहा, टीम इंडिया हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। भारत विश्वकप 2019 का प्रबल दावेदार है। क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के एक शो में की गई टिप्पणी के खिलाफ दोनों खिलाडिय़ों ने चुप्पी साध ली। आईपीएल को लेकर इशांत ने कहा कि भारत को जो भी खिलाड़ी मिले हैं उनमें जितनी भूमिका इंडियन प्रीमियर लीग की है, उतनी ही रणजी जैसे घरेलू टूर्नामेंट की भी। गौरतलब है कि इशांत शर्मा भारत की टेस्ट टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। भारत की विजय में इशांत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पिछले कई सालों से इशांत शर्मा भारतीय तेज गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
Published on:
14 Jan 2019 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
