Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

famous picnic spots : जबलपुर के नए पिकनिक स्पॉट, जहां बढ़ रहा लोगों का फुटफॉल

famous picnic spots : गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। लोगों में आउटिंग का क्रेज इन दिनों चरम पर है। फ्रेंड्स और फैमिली के साथ यूथ्स पिकनिक प्लान कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
famous picnic spots

famous picnic spots

famous picnic spots : गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। लोगों में आउटिंग का क्रेज इन दिनों चरम पर है। फ्रेंड्स और फैमिली के साथ यूथ्स पिकनिक प्लान कर रहे हैं। जबलपुर सिटी के सभी पिकनिक स्पॉट्स जहां नेचर की खूबसूरती है, वहां इन दिनों लोग सुबह और शाम को जाना पसंद कर रहे हैं। जबलपुर सिटी वैसे भी नेचर लवर्स की फर्स्ट च्वाइस रही है। यहां रोजाना ग्रुप्स में लोग तपती गर्मी में राहत देने वाले आसपास के क्षेत्रों में फैले रमणीय जंगलों व झरनों को देखने के लिए जा रहे हैं। वहीं लॉंग ड्राइव के शौकीन भी मनमोहक नजारों का आनंद लेते देखे जा रहे हैं।

शंकराचार्य बोले बागेश्वर धाम सरकार हिन्दू राष्ट्र बनाने चले थे, अब हिन्दू गांव बसाने पर आ गए

famous picnic spots : वाटरफॉल्स पहली च्वाइस

शहर व आसपास के क्षेत्रों में मानूसन के दौरान दर्जनों वाटरफॉल हैं जो गर्मी में भी बहते रहते हैं। लोगों की सबसे ज्यादा दीवानगी इन्हीं को देखने में है। वाटरफॉल देखने के लिए लोग सपरिवार पहुंच रहे हैं। यंगस्टर्स की मस्ती यहां देखते ही बन रही है। बरगी, भदभदा, बगदरी, परियट, खंदारी, गौबच्छा घाट, घुघवा वाटरफॉल, धुआंधार सहित अन्य जगहों पर बहने वाले छोटे वॉटर फॉल गर्मी के दिनों में लोगों की फर्स्ट च्वाइस बने हुए हैं।

famous picnic spots : सोशल मीडिया इन्लूएंसर दिखा रहे टॉप व्यूज

शहर के प्राकृतिक नजारों को देखने के मामले में जबलपुर सिटी व आसपास के क्षेत्रों के टॉप व्यूज लोगों के फेवरेट व्यू प्वाइंट बने हुए हैं। इन्हें प्रमोट करने में सोशल मीडिया इन्लूएंसर बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। वे इनके टॉप व्यूज वीडियो फोेटो सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी खूबियां व खूबसूरती दिखा रहे हैं। इनमें पूरे साल हरे भरे पेड़ों से सजे रहने वाले शैलपर्ण उद्यान, पिसनहारी की मढिय़ा, बद्री नारायण मंदिर पहाड़ी, जोतपुर पहाड़ी, स्वर्गद्वारी भेड़ाघाट, महालक्ष्मी मंदिर वीएफजे, चौसठयोगिनी, शारदा मंदिर पहाड़ी, पाटबाबा व्यू प्वाइंट, बरेला मंदिर पहाड़ी, शोभापुर काली मंदिर पहाड़ी के अलावा मझौली रोड, कटंगी रोड, चूल्हा गोलाई बरगी रोड, शिकारा टॉप व्यू आदि शामिल हैं। यहां वीकेंड्स पर जबरदस्त फुटफॉल देखा जा रहा है।